बॉलीवुड

Cocktail 2 में हुई कृति सेनन की एंट्री, रश्मिका मँदाना के साथ स्क्रीन करेगी शेयर, इस डैशिंग हीरो संग बनेगी जोड़ी

Kriti Sanon entry in Cocktail 2 : 'तेरे इश्क में' के बाद कृति सेनन की झोली में एक और रोमांटिक मूवी आ गई है। ये मूवी है कॉकटेल का पार्ट 2, 2012 की हिट मूवी का पार्ट 2 बन रहा है। इस फिल्म में कृति सेनन की एंट्री हो गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Kriti Sanon entry in Cocktail 2: सैफ अली खान दीपिका पादुकोण और डायना पेन्टी की रॉम-कॉम मूवी कॉकटेल ( Cocktail ) का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है। होमी अदजानीय इसके दूसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना को लॉक किया गया है। वहीं अब एक और एक्ट्रेस की फिल्म में एंट्री हो गई है। ये कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस कृति सेनन है। कृति सेनन की फोटो शेयर करते हुए होमी ने फैंस को कन्फर्म कर दिया है कि वह कॉकटेल की नई हीरोइन हैं।

image source: instagram/ wikipedia

होमी अदजानिया ने कॉकटेल 2( Cocktail 2) में कृति सेनन ( Kriti Sanon) के शामिल होने की पुष्टि कर दी है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने कृति का एक मोनोक्रोम फोटो शेयर किया है और कैप्शन दिया, "कृतिसेनन #Thescicilianchapter #Cocktail2", जिससे इस रोमांटिक फ्रैंचाइज़ी के एक रोमांचक नए पार्ट की झलक मिलती है। पोस्ट से पता चलता है कि अभिनेत्री ने इस भूमिका के लिए तैयारी शुरू कर दी है और अपने किरदार को आकार देने के लिए क्रिएटिव टीम के साथ मिलकर काम कर रही हैं। हालांकि ,रश्मिका मँदाना की तरह कृति ने अभी तक अपने इंस्टाग्राम पर यह स्टोरी शेयर नहीं की है।

इससे पहले रश्मिका मँदाना( Rashmika Mandanna) ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म में शामिल होने की बात बताई थी। उन्होंने इसी तरह की फोटो शेयर कर लिखा था कि काम अभी चल रहा है। बात करें फिल्म के हीरो की तो कॉकटेल 2 में शाहिद कपूर( Shahid Kapoor ) नजर आने वाले हैं। फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि फिल्म अगले साल मिड तक रिलीज हो जाएगी। इस नई जोड़ी को साथ में देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं।

End Of Feed