बॉलीवुड

नूपुर सेनन की क्लोदिंग रेंज पर नेटिजन्स ने दिया मजेदार रिेक्शन, देखें कमेंट

Kriti Sanon Sister Nupur Sanon Trolled: कृति सेनन (Kriti Sanon) की छोटी बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं। नूपुर के फैशन ब्रांड लेबल नोबो (Label Nobo) पर नेटिजन्स भड़क गए हैं। तो चलिए जानते हैं इसके पीछे क्या वजह है।

FollowGoogleNewsIcon

Kriti Sanon Sister Nupur Sanon Trolled: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कृति सेनन कभी अपने अफेयर की खबरों को लेकर खबरों में आ जाती है, तो कभी एक्ट्रेस का बयान वायरल हो जाता है। लेकिन इन सब के बीच एक खबर सामने आई जिसने सबको हैरान कर दिया है। कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। इसके पीछे की वजह ऐसी है जिससे जानने के बाद आप भी चौंक जाएंगे। तो चलिए जानते हैं वजह।

Kriti Sanon Sister Nupur Sanon Trolled

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं कृति सेनन की बहन

कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन के फैशन ब्रांड लेबल नोबो पर लोग भड़क रहे हैं। क्योंकि इस ब्रांड लेबल के तहत साधारण दिखने वाले कपड़ों को 27,000 रुपये तक की कीमत पर बेचा जा रहा है। इसको लेकर Reddit पर यूजर्स ने ब्रांड को 'स्कैम' करार दिया और कपड़ों को बेसिक और आउटडेटेड बताया। एक यूजर ने लिखा, 'ये ओवरप्राइस्ड कपड़े कोई नहीं खरीदेगा।' आपको बता दें कि ब्रांड की वेबसाइट पर सबसे सस्ती ड्रेस 7,000 रुपये का है और सबसे महंगा कुर्ता सेट 26,500 रुपये का। कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने अभी तक इस ट्रोलिंग को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है।

Kriti Sanon Sister Nupur Sanon Trolled (1)

Kriti Sanon Sister Nupur Sanon Trolled

नूपुर सेनन ने बॉलीवुड में किया है काम

नूपुर सेनन ने बॉलीवुड में 'फिलहाल' (Filhall) और 'फिलहाल 2' (Filhall 2) जैसे म्यूजिक वीडियोज में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ काम किया है। इसके अलावा नूपुर सेनन ने 'पॉप कौन' (Pop Kaun) से एक्टिंग डेब्यू भी किया था। वहीं कृति सेनन इन दिनों 'तेरे इश्क में' (Tere Ishq Mein) की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वो धनुष (Dhanush) के साथ नजर आएंगी। नूपुर सेनन के फैशन ब्रांड लेबल नोबो को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed