बॉलीवुड

Mardaani 3 Release Date: आंखों में अंगारे... हाथों में आग उगलती बंदूक लिए दिखी रानी मुखर्जी, देखें फर्स्ट लुक पोस्टर

Mardaani 3 Release Date: बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने अपनी नई फिल्म मर्दानी 3 का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। मर्दानी 3 के मेकर्स ने रानी मुखर्जी का जबरदस्त पोस्टर रिलीज करते हुए बताया है कि ये मूवी अगले साल 27 फरवरी के दिन रिलीज होगी। फिल्म मर्दानी 3 में रानी मुखर्जी एक दफा फिर से शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार प्ले करती नजर आएंगी।

FollowGoogleNewsIcon

Mardaani 3 Release Date: बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने अपनी नई फिल्म मर्दानी 3 (Mardaani 3) का ऐलान कर दिया है, जिसमें वो एक दफा फिर से शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में दिखाई देंगी। शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में दर्शकों ने रानी मुखर्जी को दो दफा बेशुमार प्यार दिया है। यशराज बैनर ने दर्शकों के इसी प्यार को देखते हुए रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 का ऐलान किया है। मेकर्स ने मर्दानी 3 का दमदार पोस्टर जारी किया है, जिसमें रानी की आंखों में अंगार और हाथों में बंदूक नजर आ रही है। रानी मुखर्जी का ये अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है और उन्होंने अभी से बोलना शुरू कर दिया है कि उन्हें इस मूवी का इंतजार रहेगा।

Mardaani 3 Release Date

होली के मौके पर रिलीज होगी फिल्म मर्दानी 3

यशराज बैनर ने बड़ी ही चालाकी से रानी मुखर्जी की मूवी के लिए होली का मौका अभी से बुक कर लिया है। होली पर पूरे देश में छुट्टी रहती है और हर कोई एन्जॉयमेंट के मूड में रहता है। यशराज ने मर्दानी 3 के लिए होली का त्योहार अभी से बुक करके बम्पर ओपनिंग का रास्ता तैयार कर लिया है। मर्दानी 3 को फ्रेंचाइजी मूवी का भी फायदा मिलेगा क्योंंकि दर्शकों में इस फ्रेंचाइजी की रिकॉल वैल्यू काफी ज्यादा है।

शादी के बाद से ही कम फिल्मों में नजर आ रही हैं रानी मुखर्जी

अदाकारा रानी मुखर्जी ने निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ घर बसाने के बाद फिल्मों में काम करना थोड़ा कम कर दिया था। शादी के बाद से ही रानी घर के कामों में बिजी हो गई थीं और थोड़ ही समय के बाद उनकी बेटी ने जन्म लिया। इसके बाद से ही रानी मुखर्जी कम फिल्मों में दिखाई दे रही हैं। रानी मुखर्जी उम्र के मुताबिक किरदार चूज करती हैं और सीमित फिल्मों में काम करती हैं।

End Of Feed