बॉलीवुड

अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'Saiyaara' का बनेगा सीक्वल !! मोहित सूरी ने बताई सच्चाई

Mohit Suri on Saiyaara's Sequel: अहान पांडे और अनीत पड्डा की ब्लॉकबस्टर रोमांटिक ड्रामा बेस्ड मूवी 'सैयारा' ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। इस मूवी का सीक्वल बनाने पर अब डायरेक्टर मोहित सूरी ने खुलकर बात की है। आइए जानते हैं क्या मोहित वाकई 'सैयारा' का सीक्वल बनाएंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Mohit Suri on Saiyaara's Sequel: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी ने फिल्म 'सैयारा' का निर्देशन अपने टैलेंटेड को एक बार फिर साबित कर दिया है। इस मूवी से अहान पांडे ने एक्टिंग की दुनिया में अपने कदम रख दिए हैं। बतौर लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा की 'सैयारा' पहली फिल्म है। 'सैयारा' में अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस मूवी को रिलीज हुए लगभग एक महिना होने वाला है। इसके बाद भी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर रही है। 'सैयारा' की सुपर सक्सेस देखने के बाद लोगों ने इस मूवी के सीक्वल की डिमांड की है। 'सैयारा' का सीक्वल बनाने पर अब डायरेक्टर मोहित सूरी ने सचाई बता दी है।

Pics Credit: IMDb

फरीदून शहरयार को दिए एक इंटरव्यू में मोहित सूरी ने 'सैयारा' का सीक्वल बनाने पर कहा कि यह फैसला निर्माताओं का होना चहिए। मोहित सूरी ने आगे कहा कि उनके पास भी कई सीक्वल हैं। उन्होंने आगे बताया कि आदि का मानना था कि अगर कोई फिल्म क्लासिक बन जाती है तो उनकी अहमियत सीक्वल बनाकर खराब नहीं करना चाहिए। मोहित सूरी ने यह भी कहा कि सीक्वल बनाकर किसी भी फिल्म की लिगेसी को खराब करना सही नहीं है।

'मर्डर 2', 'आशिकी 2', 'एक विलेन रिटर्न्स' और 'राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूज' को डायरेक्ट कर चुके मोहित सूरी के लिए सीक्वल फिल्मों का निर्देशन कोई नई बात नहीं होती है। यह बात भी पक्की नहीं है कि सभी सीक्वल अपनी ओरिजिनल फिल्मों जैसी सफलता दे पाए हैं। बता दें मोहित सूरी ने निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 318 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।

End Of Feed