Border 2: दुश्मन देश के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार हैं Sunny Deol, जनवरी में इस दिन बड़े पर्दे पर देंगे दस्तक
फोटो क्रेडिट- तरण आदर्श इंस्टाग्राम
Sunny Deol Border 2 To Release In January On This Date: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल ने अपनी फिल्मों और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सनी देओल ने एक नहीं बल्कि कई बार बड़े पर्दे पर देशभक्ति फिल्मों के साथ देश के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया। वहीं अब सनी देओल 'बॉर्डर 2' के साथ एक बार फिर से दुश्मन देश के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार हैं। खास बात तो यह है कि सनी देओल की अपकमिंग मूवी से जुड़ा पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें उनका अवतार देख कोई भी हैरान रह जाए। इतना ही नहीं, 'बॉर्डर 2' (Border 2) की रिलीज डेट भी सामने आ गई है, जिसने फैंस की एक्साइटमें को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर 2 का टीजर इस दिन होगा रिलीज, पुराने अंदाज में नजर आएंगे सनी देओल
'बॉर्डर 2' (Border 2) के पोस्टर में सनी देओल हाथ में बंदूक लिये दुश्मनों को ललकारते नजर आए। इसमें उनका जज्बा और तेवर देखने लायक रहा। वहीं इसकी रिलीज डेट की बात करें तो 'बॉर्डर 2' 22 जनवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। तरण आदर्श ने 'बॉर्डर 2' का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "'बॉर्डर 2' स्वतंत्रता दिवस पर अपना पहला पोस्टर साझा कर रही है। फिल्म एक दिन पहले अब 22 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'बॉर्डर 2' की टीम ने पहला पोस्टर साझा किया है, जिसमें सनी देओल नजर आए।"
तरण आदर्श ने 'बॉर्डर 2' (Border 2) की कास्ट से भी पर्दा उठाया। उन्होंने कैप्शन में बताया कि फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के अलावा मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वहीं फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करने वाले हैं। 'बॉर्डर 2' का पोस्टर देख लोगों ने अभी से ही इसे ब्लॉकबस्टर बताना शुरू कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें
ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक
'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात
नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम
Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited