बॉलीवुड

मुदस्सर अजीज की फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाएंगे फरदीन खान, एमी विर्क और तापसी पन्नू

Mudassar Aziz Upcoming Movie: बॉलीवुड डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म जमाना क्या कहेगा को लेकर एक अपडेट सामने आया है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक मुदस्सर अजीज की फिल्म में तापसी पन्नू, फरदीन खान और एमी विर्क नजर आने वाले हैं। इस मूवी के लिए लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए।
mudassar aziz film

Pic Credit- Taapsee Pannu/Fardeen Khan/Ammy Virk (instagram)

Mudassar Aziz Upcoming Movie: बॉलीवुड डायरेक्टर मुदस्सर अजीज इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी फिल्म पति पत्नी और वो 2 को लेकर एक अपडेट सामने आया था। रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि फिल्म में आयुष्मान खुराना, वामिका गब्बी, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी। ये मूवी साल 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस बीच मुदस्सर अजीज की नई मूवी चर्चा में आ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं। आइए नजर डालते है लिस्ट पर....

मुदस्सर अजीज की कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार मुदस्सर अजीज की अपकमिंग फिल्म का नाम 'जमाना क्या कहेगा' है। मुदस्सर अजीज की नई फिल्म जमाना क्या कहेगा एक मजेदार कॉमेडी होगी। इसे अमित रॉय डायरेक्ट करेंगे और इसमें तापसी पन्नू, फरदीन खान और एमी विर्क नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग सितंबर 2025 से शुरू होगी और एक बार में पूरी हो जाएगी। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मुदस्सर अजीज की ये मूवी 'हैप्पी भाग जाएगी' की तरह है, जिसमें एक के बाद एक मजेदार सिचुएशन बनती हैं। मुदस्सर ने इस मूवी के लिए तापसी, फरदीन और एमी के साथ बातचीत की इन तीनों को ये प्रोजेक्ट काफी अच्छा लगा और वे इसके लिए तैयार हो गए। इस रिपोर्ट से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

यहां शूट होगी जमाना क्या कहेगा

जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म जमाना क्या कहेगा की कहानी मुदस्सर अजीज ने लिखी है। इसे अमित रॉय डायरेक्ट करेंगे, जो पहली बार किसी मूवी को डायरेक्ट कर रहे हैं। अमित ने डंकी, एनिमल और देवा जैसी फिल्मों में बतौर सिनेमेटोग्राफर काम किया था। फिल्म की शूटिंग भारत और यूके में होगी, और टीम ने शूटिंग लोकेशन्स कंफर्म कर लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited