बॉलीवुड

Nakhrewaali Release Date: Aanand L Rai की फिल्म वैलेंटाइन डे 2025 पर होगी रिलीज, Ansh Duggal-Pragati Srivastava की जमेगी जोड़ी

Nakhrewaali Release Date: बॉलीवुड फिल्ममेकर आनंद एल राय की फिल्म नखरेवाली (Nakhrewaali) अब अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। मूवी में अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव लीड रोल में नजर आने वाली हैं। अब फिल्म का पहला लुक भी सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Nakhrewaali Release Date: बॉलीवुड की अपकमिंग रोमांटिक मूवी नखरेवाली (Nakhrewaali) के पहला पोस्टर अब सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ने फैंस की बेसब्री अब और भी बढ़ा दी है। इस पोस्टर में फिल्म की मेन लीड को अलग अलग रंगों, नीले और गुलाबी में दिखाया गया है। जो एक हलचल भरी सड़क पर किस करते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर अंश दुग्गल गुलाबी स्कर्ट के साथ शर्ट लेस दिखाई दे रहे हैं, जबकि प्रगति श्रीवास्तव नीली ड्रेस में नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में बज रहे किशोर कुमार के मशहूर गाने 'नखरेवाली' ने रोमांटिक मूड को और भी बढ़ा दिया है।

Nakhrewaali Release Date

आनंद एल राय की इस फिल्म को पहले बीते काफी समय से चर्चा हो रही है, जिसके बाद अब इसकी रिलीज से भी पर्दा उठ गया है। आइए यहां फिल्म के पोस्टर पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed