बॉलीवुड

Daayra: करीना कपूर संग काम करने पर बोले Prithviraj Sukumaran, मेघना गुलजार के लिए कही ये बात

Prithviraj Sukumaran on Work With Kareena Kapoor: साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने हाल ही में जूम से बात करते हुए बताया कि वो मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी रही फिल्म 'दायरा' को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस मूवी में करीना कपूर संग काम करने पर पृथवीराज ने अपने एक्सपीरियंस को भी साझा किया।

FollowGoogleNewsIcon

Prithviraj Sukumaran on Work With Kareena Kapoor: साउथ इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने बॉलीवुड की कई मूवीज में काम किया है। इसमें से कई सफल रहीं तो कईयों को मुंह की खानी पड़ी। इसी साल 14 अप्रैल के दिन बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर मेघना गुलजार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बड़ी घोषणा करते हुए बताया था कि वो पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ फिल्म 'दायरा' करने जा रही हैं। इस मूवी में पृथ्वीराज के साथ बॉलीवुड करीना कपूर अहम रोल में नजर आएंगे। हाल ही में जूम से बात करते हुए पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म 'दायरा' में करीना कपूर संग काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस साझा किया है।

Image Source: Instagram/meghnagulzar/

पृथ्वीराज ने कहा, 'दायरा एक ऐसी स्क्रिप्ट है, जिसके लिए मैं बहुत ही ज्यादा उत्साहित था। मुझे लगता है कि यह मेघना की बेहतरीन मूवी होने वाली है। एक फिल्म निर्माता के रूप में मेघना की स्किल और क्राफ्ट देखने के बाद मुझे सच एम् ऐसा लग रहा है कि यह एक शानदार फीचर फिल्म होने वाली है।'

पृथ्वीराज ने आगे कहा, 'सबसे ज्यादा मैं करीना कपूर जो किरदार निभा रही हैं उसके लिए उत्साहित हूं। मैं फिल्म के बारे में ज्यादा बात नहीं पाऊंगा। मुझे यकीन है कि यह फिल्म बेहद रोमांचक होने वाली है। यह उन स्क्रिप्ट्स में से एक है, जिसे आप खुद भी पढ़े बिना रह नहीं पाते हैं। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मेघना ने मुझे उस रोल के लिए चुना। मैं इस मूवी का बेताब से इंतजार कर रहा हूं।' वर्कफ्रंट की बात करें तो पृथ्वीराज सुकुमारन को आखिरी बार फिल्म 'सरजमीन' में देखा गया था। इस मूवी में अभिनेता के साथ इब्राहिम अली खान और एक्ट्रेस काजोल नजर आई थीं।

End Of Feed