'बहन ने की तीन शादियां, आमिर का है नाजायज बच्चा, मौसी से निकाह के लिए डाला गया दबाव' फैसल खान ने परिवार पर लगाए ये आरोप

Image Source: Faissal Khan Instagram And Siddharth R Kannan X
Faissal Khan on Family: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपने भाई फैसल खान (Faissal Khan) की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। फैसल खान एक के बाद एक नए खुलासे कर रहे हैं। अभी हाल ही में फैसल खान ने अपने परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। फैसल खान के आरोपों के बाद आमिर खान का परिवार भी काफी परेशान नजर आ रहा है। इसी बीच फैसल खान एक बार फिर से नया बयान दिया है। फैसल खान का नया बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं फैसल खान ने क्या कह है।
फैसल खान ने कही ये बात
आमिर खान के भाई फैसल खान एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। Bollywood Hungama की खबर के मुताबिक फैसल खान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी फैमिली ने उन्हें अपनी मौसी से शादी करने का दबाव डाला। उन्होंने कहा, 'मेरी फैमिली मुझे अपनी मौसी जो मेरी मम्मी की पहली चचेरी बहन है से शादी करने के लिए दबाव डाल रही थी। मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं था लेकिन तभी से वो मुझ पर शादी का प्रेशर बनाने लगे। मेरा ध्यान काम पर था और मुझे शादी में बिल्कुल रुचि नहीं थी। इस वजह से फैमिली के साथ मेरी कई बहस हुई। तो मैं उनसे दूर रहने लगा क्योंकि मिलने पर हर बार इसी बात पर झगड़ा हो जाता था और मुझे झगड़ा करना अच्छा नहीं लगता। मेरी फैमिली और मम्मी गुस्सा हो गए। क्योंकि मैंने मौसी से शादी करने से मना कर दिया।' फैसल खान के इस बयान ने हैरान कर दिया है।
इसके बाद बिगड़ी बात
फैसल खान ने आगे दावा किया कि उनकी फैमिली से अनबन तब बढ़ी, जब उन्होंने एक चिट्ठी लिखकर अपने फैमिली मेंबर्स की पर्सनल बातें सामने रखी। उन्होंने कहा, 'जब मुझे फैमिली से गुस्सा आया तो मैंने एक चिट्ठी लिखी। हर फैमिली मेंबर की कहानी लिखी। मेरी बड़ी बहन निकहत तीन बार शादी कर चुकी है। आमिर की शादी रीना दत्ता से हुई थी। वो जेसिका हाइन्स (Jessica Hines) के साथ अफेयर में था और उनके एक नाजायज बच्चा भी है। उस वक्त वो किरण के साथ लिव-इन में था। ये सब मैंने चिट्ठी में लिख दिया तो वो मुझसे नाराज हो गए। फिर सबने मुझसे मुंह फेर लिया और कहा, ‘इसे पागल घोषित कर दो।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

Bigg Boss 19 Latest Promo: नीलम गिरी के ठुमकों पर फिदा हुए घरवाले, जीशान कादरी ने शायरी करते हुए तान्या मित्तल को मारा नाता

'No Entry 2' से बाहर हुए दिलजीत दोसांझ, बोनी कपूर ने पुष्टि करते हुए कहा, 'हम दोनों अब कभी...'

'Param Sundari' Box Office collection Day 5: सिद्धार्थ-जान्हवी की चमकी किस्मत, 5 दिनों में कमाए इतने करोड़

Bigg Boss 19: नॉमिनेशन टास्क में मृदुल तिवारी ने कुनिका सदानंद की उड़ाई धज्जियां, कर दिया खेल

Love and War: मुसीबत में फंसे संजय लीला भंसाली, राजस्थान में लाइन प्रोड्यूसर ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited