बॉलीवुड

पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा बुरी तरह हुए घायल, अस्पताल से सामने आई तस्वीर

Guru Randhawa Injured: पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा अपनी आने वाली फिल्म के लिए एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गए है। हाल ही में गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को जानकारी दी है। इस फोटो को देखने के बाद लोगों को चिंता हो रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Guru Randhawa Injured: पंजाबी सिनेमा के फेमस सिंगर-एक्टर गुरु रंधावा हादसे का शिकार हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो अस्पताल के बेड पर नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार स्टंट करते समय एक्टर बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरु रंधावा ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को जानकारी दी है।

Guru Randhawa Injured

गुरु रंधावा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शौंकी सरदार (Shaunki Sardar) को लेकर बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म के लिए स्टंट करते समय एक्टर चोटिल हो गए हैं। हाल ही में सिंगर ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमे वे अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं और गर्दन पर पट्टा पहने हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। शौंकी सरदार फिल्म के सेट से एक याद। बहुत मुश्किल काम है एक्शन वाला, लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।"गुरु रंधावा की पोस्ट देखकर फैंस को झटका लगा है और सभी एक्टर के लिए कामना कर रहे हैं। अनुपम खेर ने लिखा- "आप जल्द ठीक हो जाएंगे।"मीका सिंह ने लिखा-"जल्दी ठीक हो जाओ"

निमरत अहलूवालिया भी हैं फिल्म का हिस्सा

गुरु रंधावा की फिल्म शौंकी सरदार में निमरत अहलूवालिया भी नजर आने वाली हैं। यह फिल्म प्यार, वफादारी की कहानी है। इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर निमरत अहलूवालिया ने कहा था कि-"यह फिल्म मेरे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट रही है और ऐसी शानदार टीम के साथ काम करना इंस्पायरिंग रहा है।"यह फिल्म 16 मई 2025 को रिलीज होगी।

End Of Feed