बॉलीवुड

चलती ट्रेन से अचनाक कूद गईं 'रागिनी एमएमएस 2' की ये एक्ट्रेस, हो गया बुरा हाल

Karishma Sharma Injured: 'रागिनी एमएमएस 2' समेत कई फिल्मों में धमाल मचा चुकी एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा के साथ हादसा हो गया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को अपडेट करते हुए बताया है कि वो हाल ही में चलती ट्रेन से कूद गई थी, जिसके बाद वो बुरी तरह घायल हो गई। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं करिश्मा ने ऐसा क्यों किया?

FollowGoogleNewsIcon

Karishma Sharma Injured: बॉलीवुड फिल्मों में बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है कि लोगों के होश उड़ गए हैं। हाल ही में करिश्मा शर्मा का एक ट्रेन एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद वो बुरी तरह घायल हो गई। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है। करिश्मा शर्मा ने बताया है कि वो चलती ट्रेन से अचानक कूद गई थी। इस बात से लोग हैरान हो गए हैं। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि ऐसा उन्होंने क्यों किया?

Pic Credit- Karishma Sharma (instagram)

करिश्मा शर्मा ने कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक स्टोरी लगाई है। उन्होंने ट्रेन एक्सीडेंट के बारे में लिखा, 'कल चर्चगेट के लिए मैं शूटिंग के लिए जा रही थी। मैंने इसके लिए ट्रेन पकड़ी और मैं साड़ी में थी। जैसे ही मैं चढ़ी, ट्रेन की रफ्तार बढ़ गई, और मैंने देखा कि मेरे दोस्त ट्रेन नहीं पकड़ पाए। डर के मारे मैं ट्रेन से कूद गई और पीठ के बल गिर गई, जिससे मेरा सिर चोटिल हो गया। मेरी पीठ में चोट लगी है, सिर में सूजन है, और शरीर पर कई जगह निशान हैं। डॉक्टरों ने एमआरआई किया और सिर की चोट की गंभीरता जांचने के लिए मुझे एक दिन निगरानी में रखा है। कल से मुझे दर्द है, लेकिन मैं हिम्मत रख रही हूं। कृपया मेरे जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करें और अपना प्यार भेजेंष यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।'

Pic Credit: Karishma Sharma (instagram)

इस टीवी शो से किया था डेब्यू

बताते चलें कि करिश्मा शर्मा ने अपना डेब्यू टीवी शो पवित्र रिश्ता से किया था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी पहचान बनाई। करिश्मा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

End Of Feed