बॉलीवुड

रोहित शेट्टी-जॉन अब्राहम ने शुरू की Rakesh Maria Biopic, जल्द आउट होगा फर्स्ट लुक

John Rohit starts Rakesh Maria Biopic: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और जॉन अब्राहम (John Abraham) ने पहली दफा राकेश मारिया की बायोपिक के लिए हाथ मिलाया है, जिसकी शूटिंग अप्रैल महीने से शुरू होने जा रही है। रोहित शेट्टी ने अब तक कई एक्शन और कॉमेडी फिल्में दर्शकों को दी हैं लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने किसी बायोपिक के लिए कमर कसी है।

FollowGoogleNewsIcon

John Rohit starts Rakesh Maria Biopic: बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी की आखिरी फिल्म सिंघम रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कारोबार दर्ज नहीं करा पायी थी, जिसके बाद उन्होंने एक सिंपल फिल्म बनाने का फैसला लिया है। लम्बे समय से कॉमेडी और एक्शन फिल्में बना रहे रोहित शेट्टी इन दिनों राकेश मारिया की बायोपिक के लिए कमर कस रहे हैं जो मुंबई के कमिश्नर रह चुके हैं। राकेश मारिया की बायोपिक उनकी किताब लेट मी से इट नाउ पर आधारित होगी। रोहित शेट्टी की टीम ने इस किताब के मुख्य हिस्सों को मूवी के हिसाब से ढाल रही है।

Rohit John

राकेश मारिया की बायोपिक में दिखेंगे जॉन अब्राहम

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, जॉन अब्राहम (John Abraham) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की बायोपिक फिल्म 18 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। रोहित शेट्टी ने राकेश मारिया की बायोपिक के लिए 4 महीनों का शेड्यूल रखा है। वो जून के अंत में इस बायोपिक फिल्म के अहम हिस्से शूट करेंगे। क्योंकि ये रोहित शेट्टी की पहली बायोपिक फिल्म है, जिस कारण वो इसे लगभग 100 करोड़ के बजट में बनाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, 'रोहित शेट्टी हमेशा से एक ऐसी मूवी बनाना चाहते थे, जो एक कॉप की सच्ची कहानी पर आधारित हो। राकेश मारिया की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। इसमें कई सारे ऐसे इवेंट्स हुए हैं, जिनके बारे में बहुत लोगों को जानकारी नहीं है। 1993 बम ब्लास्ट केस हो या फिर 26/11 अटैक राकेश मारिया की कई बड़े इवेंट्स में अहम भूमिका रही है।'

अगर जॉन अब्राहम की बात करें तो उनका करियर भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जॉन की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार नहीं कर पायी हैं, जिस कारण उनकी ब्रांड वैल्यू पर भी नकारात्मक असर पड़ा है। माना जा रहा है कि राकेश मारिया की बायोपिक रोहित और जॉन दोनों के करियर को बूस्ट करेगी।

End Of Feed