बॉलीवुड

'दे दे प्यार दे 2' की रिलीज से पहले काशी पहुंचीं रकुल प्रीत सिंह, फिल्म की कामयाबी के लिए मां गंगा से की प्रार्थना

Rakul Preet Singh Varanasi: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अपनी फिल्म दे दे प्यार दे 2 (De De Pyaar De 2) की रिलीज से पहले काशी पहुंचीं। इस दौरान रकुल प्रीत सिंह भक्ति में लीन दिखाई दीं। रकुल प्रीत सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान वाराणसी आने पर खुशी जाहिर की।
Rakul Preet Singh Varanasi

Image Source: Ashutosh Singh

Rakul Preet Singh Varanasi: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दे दे प्यार दे 2 (De De Pyaar De 2) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। रकुल प्रीत सिंह की इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक अपेडट सामने आ रहे हैं। इन सब के बीच इस फिल्म की कामयाबी के लिए एक्ट्रेस वाराणसी पहुंच गईं। रकुल प्रीत सिंह इस दौरान एकदम सादगी भरे अवतार में नजर आईं। रकुल प्रीत सिंह का ये लुक देखने के बाद लोग उन्हें बस देखते ही रह गए। तो चलिए जानते हैं रकुल प्रीत सिंह ने वाराणसी पहुंचकर क्या-क्या किया।

भक्ति में लीन हुईं रकुल प्रीत सिंह

काशी पहुंचते ही सबसे पहले वो द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा काशी विश्वनाथ के धाम पहुंची। महादेव ने दरबार में वो भक्ति में लीन दिखी। उन्होंने पूरे विधि विधान से बाबा विश्वनाथ का पूजन अर्चन किया। इसके बाद वो आधे घंटे तक कॉरिडोर को देखा। बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद वो दशाश्वमेध घाट पहुंची। रकुल के साथ उनकी पूरी टीम साथ थी। यहां वो मां गंगा की आरती ने शामिल हुई। सबसे पहले रकुल ने पारंपरिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की पूजा की। गंगा आरती के दौरान रकुल भक्ति में लीन दिखी। हाथ जोड़े रकुल अपलक गंगा और गंगा घाटों का खूबसूरती को निहारती रही। रकुल लगभग चालीस मिनट तक गंगा आरती में रही। फिल्म दे दे प्यार दे 2 में रकुल के साथ अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) भी अहम रोल में हैं।

फिल्म की कामयाबी के लिए की प्रार्थना

नवंबर में रकुल प्रीत की फिल्म दे दे प्यार 2 दे रिलीज होने वाली है। फिल्म की कामयाबी के लिए उन्होंने मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की। गंगा आरती के दौरान अपने बीच फिल्म एक्ट्रेस पाकर वहां मौजूद श्रद्धालु भी खुश दिखे। मीडिया से बातचीत के दौरान रकुल ने कहा कि वो पहली बार काशी आई हैं। अगर बाबा ने बुलाया तो फिर आऊंगी। उनका कहना था कि काशी की गंगा आरती का दृश्य अलग होता है। यहां आने से उन्हें आत्मीय शांति मिली। हालांकि उन्हें इस बात का मलाला था कि वो नाव की सवारी नहीं कर पाई। दरअसल बाढ़ की वजह से नौका संचालन पर रोक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited