बॉलीवुड

दीपिका पादुकोण-संदीप रेड्डी वांगा के विवाद पर राम गोपाल वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'ये हक है कि वो...'

Ram Gopal Varma on Deepika- Sandeep Controversy: फेमस डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के बीच हुए विवाद को लेकर अपनी राय रखी है। उनका बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Ram Gopal Varma on Deepika Padukone- Sandeep Reddy Vanga Controversy

Image Source: Ram Gopal Varma Instagram

Ram Gopal Varma on Deepika Padukone- Sandeep Reddy Vanga Controversy: बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के बीच स्पिरिट (Spirit) को लेकर चल रहा विवाद अभी तक खत्म नहीं हुआ। इस विवाद में कोई दीपिका पादुकोण की तरफ से बोलता नजर आ रहा है, तो किसी को संदीप रेड्डी वांगा भी सही लग रहे हैं। कई स्टार्स के बाद अब मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा के विवाद पर अपनी राय दी है। राम गोपाल वर्मा ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें डायरेक्टर इसको लेकर बोलते नजर आ रहे हैं।

राम गोपाल वर्मा ने दिया ये बयान

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा के विवाद की वजह से फिर से सुर्खियों में आ गए है। राम गोपाल वर्मा ने अभी हाल ही में Hindustan Times को दिए इंटरव्यू में इस मुद्दे पर अपनी राय रखी हैं। उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि ये दो लोगों के बीच का समझौता है। दोनों को ये हक है कि वो अपनी बात रखें, और दूसरा उसे मना कर सकते हैं। मेरे हिसाब से ये पूरा मामला बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। मैं कह सकता हूं कि मैं 23 घंटे काम करना चाहता हूं और एक्टर कह सकता है कि मैं सिर्फ एक घंटा काम करूंगा। ये उनका फैसला है। लेकिन कोई इंसान किसी दूसरे इंसान को जबरदस्ती कैसे कर सकता है? वो साथ काम करने या न करने का फैसला कर सकते हैं। लेकिन मीडिया में इस बात को बहुत बड़ा कर दिया गया।' राम गोपाल वर्मा के इस बयान को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

इन फिल्मों में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का फिल्म स्पिरिट से बाहर होने का कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। दीपिका पादुकोण अपनी कई अपकमिंग फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं। एक्ट्रेस की लिस्ट में किंग (King), AA22xA6 जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited