Ramayana: अरुण गोविल द्वारा निभाए जा रहे दशरथ के रोल पर Dipika Chikhlia ने खोली जुबान, बोलीं 'यह मेरे लिए एकदम...'

Dipika Chikhlia on Arun Govil's Dashrath Role
Dipika Chikhlia on Arun Govil's Dashrath Role: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) काफी समय से फिल्म 'रामायण' का निर्देशन कर रहे हैं। मेकर्स ने इस मूवी को दो पार्ट में बनाने का फैसला किया है। दिलचस्प बात यह है कि 1600 करोड़ रुपये के बड़े बजट के साथ बन रही 'रामायण' अब तक की भारत की सबसे महंगी मूवी बन रही है। इस मूवी में निर्माताओं ने इंडस्ट्री के कई टॉप एक्टर्स को अलग-अलग भूमिका निभाने के लिए कास्ट किया है। इस फिल्म में भगवान राम के पिता दशरथ की भूमिका अरुण गोविल निभा रहे हैं। अरुण गोविल ने एक समय रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाई थी। ऐसे में अब इस टीवी सीरीज में माता सीता का रोल अदा कर चुकीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने नितेश तिवारी की 'रामायण' में अरुण गोविल द्वारा निभाए जा रहे दशरथ के रोल पर चुप्पी तोड़ दी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए दीपिका चिखलिया ने कहा, 'उन्हें राम के अलावा किसी और भूमिका में देखना...थोड़ा अजीब हो सकता है क्योंकि अब तक मैंने उन्हें राम के रूप में देखा है। मैं खुद को भी सीता के रूप में देखती आई हूं। उन्हें दशरथ के रोल में देखना थोड़ा अजीब होगा।' दीपिका चिखलिया ने आगे कहा, 'इस भूमिका को चुनना उनकी खुद की पसंद है। यह उनकी पर्सनल चॉइस है। अब देखना यह है कि लोग कैसा महसूस करते हैं। मेरा मतलब है, अगर आपने राम का किरदार निभाया है, तो आप राम हैं।'
नितेश तिवारी ने 3 जुलाई को 'रामायण' का फर्स्ट टीजर जारी किया। इस टीजर को देखकर फैन्स भी मंत्रमुग्ध रह गए। इस मोवी को नामित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं। रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं जबकि माता सीता के किरदार के लिए मेकर्स ने साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी को चुना है। यश को लंकापति रावण के रोल में देखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, कहा 'यह सच में दिल दहलाने...'

Baaghi 4 Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 5 दिनों में कमाए कुल इतने करोड़

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited