बॉलीवुड

Ramayana The Introduction Fans Review: 'ग्लोबल सिनेमा पर राज करेंगे रणबीर कपूर..... फिल्म का इन्ट्रो कार्ड आ रहा बहुत ज्यादा पसंद, लोगों ने किया ऐसे रिएक्ट

Ramayana The Introduction Fans Review: फिल्म का पहला वीडियो रिलीज हो गया है। नितेश तिवारी ने अपने किरदारों का इन्ट्रो फैंस से करवाया है। एक शानदार वीडियो के साथ रामायण की पहली झलक सबको देखने को मिली। फिल्म की स्टारकास्ट से लेकर इसके म्यूजिक तक के बारे में लोग क्या कह रहे हैं आइए बताते हैं

FollowGoogleNewsIcon

Ramayana The Introduction Fans Review: रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor ) और यश( Yash) की अपकमिंग मूवी रामायण( Ramayana Part 1) का पहला इन्ट्रो वीडियो रिलीज हो गया है। मेकर्स ने कुछ ही देर पहले फिल्म का 3 मिनट का इन्ट्रो अपलोड किया है। इस इन्ट्रो में नितेश तिवारी ने अपनी रामायण के किरदारों का परिचय करवाया है। फिल्म में स्टार्स का बेहद अनोखे अंदाज से स्वागत किया गया है। वीडियो की शुरुआत ब्रह्मांड के निर्माता ब्रह्मा-विष्णु-महेश के साथ होती है। उसके बाद इन्ट्रो कार्ड आता है उसमें राम दरबार की झलक मिलती है। फिर धीरे-धीरे रणबीर कपूर को भगवान राम, यश को रावण, साई पल्लवी को माता सीता, सनी देओल को हनुमान और रवि दुबे को लक्ष्मण के नाम से दिखाया जाता है।

Ramayana The Introduction Fans Review

वीडियो अपलोड होते ही लोगों ने इसे देख डाला और सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया। इन्ट्रो देखने के बाद लोग क्या कह रहे हैं, उन्हें यह पहला वीडियो कैसा लगा। आइए आपको बताते हैं फिल्म के इन्ट्रो वीडियो पर फैंस और अन्य दर्शकों के रिएक्शन

वीडियो के अंत में रणबीर कपूर की भगवान राम के रूप में हल्की सी झलक दिखाई जाती है। जिसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि वह ग्लोबल सिनेमा पर राज करेंगे

End Of Feed