बॉलीवुड

रणबीर कपूर की 'रामायण' को हिट करवाने के लिए मेकर्स ने बनाया धांसू प्लान, डायलॉग्स के लिए उठाया ये कदम

Ramayana New Update: नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) के डायरेक्शन में बन रही बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और सनी देओल (Sunny Deol) की लीड रोल वाली फिल्म रामायण (Ramayana) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म को हिट करवाने के लिए मेकर्स ने ये कदम उठाया है।

FollowGoogleNewsIcon

Ramayana New Update: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रामायण (Ramayana) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। रणबीर कपूर की इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया था। इन सब के बीच अब फिल्म रामायण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मेकर्स इस फिल्म को हिट करावने के लिए एक और प्लानिंग करते नजर आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं फिल्म रामायण के लिए मेकर्स ने क्या कदम उठाया है।

Image Source: IMDb

मेकर्स ने फिल्म के लिए उठाया ये कदम

रणबीर कपूर की फिल्म रामायण एक बार फिर से खबरों में आ गई है। फिल्म रामायण को लेकर अभी हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स फिल्म रामायण में हिंदी का इस्तेमाल करने वाले हैं, ताकि हर उम्र और बैकग्राउंड के दर्शक आसानी से इस से कनेक्ट कर सकें। डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) और उनकी राइटिंग टीम ने भाषा विशेषज्ञों से सलाह ली है ताकि प्राचीन ग्रंथ की पवित्रता बनी रहे, लेकिन डायलॉग्स इतने आसान हों कि कोई कन्फ्यूजन न हो। इस खबर के सामने आने के बाद फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म रामायण में रणबीर कपूर के साथ यश (Yash) सई पल्लवी (Sai Pallavi) और सनी देओल (Sunny Deol) भी अहम रोल में है। इस पिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पहला पार्ट नवंबर 2026 में दस्तक देगा। इस फिल्म को हिंदी के अलावा जैपनीज और इंग्लिस भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म रामायण के लिए मेकर्स के उठाए गए कदम को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed