बॉलीवुड

'रामायण' में मां कौशल्या के रोल के लिए मेकर्स को रणबीर ने दिया था इंदिरा कृष्णन का नाम, एक्ट्रेस ने कहा-'स्टार-एटिट्यूड नहीं दिखाते...'

Ramayana: रामायण पार्ट 1 में इंदिरा कृष्णन राम की मां कौशल्या का रोल करने वाली है। फैंस बेस्रबी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे है। इंदिरा कृष्णन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें ये रोल केवल रणबीर कपूर के कारण मिला है। आइए जानते है कि एक्ट्रेस ने क्या कहा था।

FollowGoogleNewsIcon

Ramayana: नितेश तिवारी की फिल्म रामायण मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म से पहली झलक सामने आई थी, जिसे देखने के बाद फैंस दीवाने हो गए है और बेस्रबी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इंदिरा कृष्णन ने फिल्म रामायण को लेकर विस्तार से बातचीत की। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या बोला।

mata Kaushalya in Ramayana

रणबीर कपूर की एनिमल में रश्मिका मंदाना की मां का रोल निभाने के बाद इंदिरा कृष्णन रामायण पार्ट 1 में रणबीर के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार हैं। टेली टॉक इंडिया के साथ एक थ्रोबैक इंटरव्यू में इंदिरा ने खुलासा किया था कि यह रणबीर ही थे जिन्होंने नितेश तिवारी की फिल्म रामयण में उनके लिए सिफारिश की थी।

सम्मान दो, सम्मान लो

इंदिरा ने कहा था कि "मैंने रणबीर कपूर के साथ एनिमल में काम किया था। उसके बाद उन्होंने मुझे रामायण के लिए रिकमेंड किया। वह बहुत ही जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं और सेट पर कभी भी किसी तरह का स्टार-एटिट्यूड नहीं दिखाते। स्पॉट बॉय से लेकर अपने को-स्टार तक वह सभी के साथ विनम्रता से पेश आते हैं। मैंने रणबीर से एक बात सीखी है सम्मान दो, सम्मान लो।"

End Of Feed