बॉलीवुड

बेटी राहा को गोद में लेकर लंदन से छुट्टियाँ मनाकर लौटे रणबीर कपूर, अब लव एंड वॉर पर होगा पूरा फोकस

Ranbir-Alia Return From Vacation: एक वायरल वीडियो में, रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor ) अपनी बेटी राहा को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे है, कपूर परिवार लंदन में अपनी छुट्टियां मनाकर लौटते हुए एक निजी एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुआ। हालांकि दोनों के साथ एक्ट्रेस नीतू कपूर नजर नहीं आई।

FollowGoogleNewsIcon

Ranbir-Alia Return From Vacation: हाल ही में रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor ) और आलिया भट्ट( Alia Bhatt) काम से छुट्टी लेकर लंदन घूमने गए थे। जहां से वह करीब एक हफ्ते बाद लौट आए हैं। रणबीर और आलिया को अपनी बेटी राहा के साथ स्पॉट किया गया। राहा अपने पापा की गोद में थी जिसका चेहरा छिपाया हुआ था। रणबीर ने पैपराजी को पॉज दिए बिना ही गाड़ी में बैठने का फैसला किया और वह जल्दी में निकल पड़े। आइए आपको दिखा दें रणबीर की ये छोटी सी क्लिप

image source: zoom instagram

रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor ) और आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) अपनी बेटी राहा के साथ लंदन में फैमिली वेकेशन मनाकर लौटे। उन्हें आज प्राइवेट एयरपोर्ट पर देखा गया। रणबीर राहा को गोद में लिए हुए थे, जबकि परिवार अपनी छुट्टियों के बाद रीलैक्सऔर खुश दिखाई दे रहा था, जिसने फैंस और पैपराजी दोनों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कैसे राहा अपने पापा के कंधे से चिपकी हुई है। हालांकि दोनों के साथ एक्ट्रेस नीतू कपूर नजर नहीं आई। जबकि वह भी साथ में गई थी।

नीतू कपूर ने मनाया था जन्मदिन

End Of Feed