बॉलीवुड

Ranbir Kapoor और Deepika Padukone फिर दिखेंगे एकसाथ, Yeh Jawaani Hai Deewani के सीक्वल की दी हिंट

ranbir kapoor work again with deepika padukone?: एक वर्चुअल चैट सेशन में रणबीर कपूर से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि ब्रह्मास्त्र के अलावा कौन सी फिल्म एक अच्छे सीक्वल के लिए बनेगी। उन्होंने कहा कि यह ये जवानी है दीवानी होगी। उन्होंने कहा कि अयान मुखर्जी के दिमाग में एक अच्छी कहानी थी।

FollowGoogleNewsIcon

yeh jawaani hai deewani sequel: रणबीर कपूर हमेशा अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं। वह ज्यादा इंटरव्यू नहीं देते लेकिन जब देते हैं तो उनके सारे इंटरव्यू वायरल हो जाते हैं। अब हाल ही में रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म ये जवानी है दीवानी को लेकर बात की है। प्रशंसक हमेशा से फिल्म का सीक्वल चाहते थे और अब रणबीर ने इसे लेकर हिंट दी है। दर्शकों के जल्द ही फिल्म के सभी किरदार नैना (दीपिका पादुकोण), बनी/कबीर (रणबीर कपूर), अदिति (कल्कि कोचलिन) और अवि (आदित्य रॉय कपूर) फिर से देखने को मिलेंगे। क्योंकि अयान मुखर्जी के पास कहानी है और यह मूल कहानी के 10 साल बाद की है।

Ranbir kk

YJHD के सीक्वल पर रणबीर कपूर ने की बात

एक वर्चुअल चैट सेशन में रणबीर कपूर से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि ब्रह्मास्त्र के अलावा कौन सी फिल्म एक अच्छे सीक्वल के लिए बनेगी। उन्होंने कहा कि यह ये जवानी है दीवानी होगी। उन्होंने कहा कि अयान मुखर्जी के दिमाग में एक अच्छी कहानी थी। लेकिन लगता है उन्होंने ब्रह्मास्त्र पर काम शुरू कर दिया। रणबीर कपूर ने कहा, 'लेकिन, कभी ना मत कहो। वह कुछ वर्षों के बाद इसे बना सकता है।' उन्होंने कहा कि फिल्म 10 साल पहले सेट की जाएगी और प्रशंसक देखेंगे कि मुख्य किरदार जीवन में कहां हैं।

End Of Feed