बॉलीवुड

'Dhurandhar' के टीजर की रिलीज डेट आई सामने !! रणवीर सिंह के बर्थडे पर फैन्स को मिलेगा बड़ा सरप्राइज

Ranveer Singh’s 'Dhurandhar' Teaser: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पहली बार एक स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) में काम करने जा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने अब इस मूवी के टीजर को पेश करने की तारीख चुन ली है। आइए जानते हैं कब 'धुरंधर' का टीजर रिलीज होने जा रहा है।
Ranveer Singh’s 'Dhurandhar'

Ranveer Singh’s 'Dhurandhar'

Ranveer Singh’s 'Dhurandhar' Teaser: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक रणवीर सिंह को बड़े परदे पर धमाल मचाते हुए देखने के लिए फैन्स बेताब हैं। बीते कई महीनों से रणवीर सिंह स्पाई थ्रिलर मूवी 'धुरंधर' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इंटरनेट पर कई बार फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) से रणवीर सिंह का लुक भी लीक हो चुका है। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फैन्स को बढ़ती बेताबी को देखते हुए अब उन्होंने 'धुरंधर' के टीजर को रिलीज करने का फैसला कर लिया है। आइए जानते हैं किस दिन मेकर्स रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'धुरंधर' के टीजर को रिलीज करेंगे।

इस दिन रिलीज होने वाला है 'धुरंधर' का टीजर

आदित्य धर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'धुरंधर' को लेकर अब जो लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक मेकर्स ने रणवीर सिंह के जन्मदिन पर टीजर को रिलीज करने का प्लान बनाया है। 'धुरंधर' का टीजर 6 जुलाई को रिलीज किया जा सकता है। बताते चलें अभी तक निर्माताओं की ओर इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।

रणवीर सिंह की यह मूवी एक रियल-लाइफ इवेंट पर आधारित होगी। इस मूवी में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह मूवी 1970 और 1980 के दशक में पाकिस्तान में सेट की गई है। बताया जाता है कि उस दौरान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल एक जासूस के रूप में काम करते थे। इस मूवी की 75% शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म को इस साल सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। मेकर्स जल्द ही इसकी रिलीज भी अनाउंस कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited