बॉलीवुड

दीपिका पादुकोण की इस बात के फैन हुए रोहित शेट्टी, तारीफ करते हुए कहा- 'वो अपनी जिम्मेदारी...'

Rohit Shetty on Deepika Padukone: फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) के डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अभी हाल ही में एक यूट्यूब शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की तारीफ करते हुए ये बात कही है। रोहित शेट्टी का बयान सोशल मीडिया खूब चर्चा हो रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Rohit Shetty on Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) काफी चर्चा में रही थी। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई न कर पाई हो लेकिन सिंघम अगेन को लोगों का खूब प्यार मिला था। अभी हाल ही में फिल्म सिंघम अगेन के डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने इसको लेकर बात ही जिसके बाद से ये मूवी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। रोहित ने फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए ये बात कही है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जमकर तारीफ हो रही है।

Rohit Shetty on Deepika Padukone

रोहित शेट्टी ने कही ये बात

फिल्म मेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने एक यूट्यूब शो गेम चेंजर्स (Game Changers) में ये खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सिंघम अगेन (Singham Again) की आखिरी शूटिंग बाकी थी, और उस वक्त दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 4 महीने की प्रेग्नेंट थीं। फिर भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को पूरा किया और सेट पर आईं। रोहित ने कहा, 'वो सेट पर आईं और पूरा काम किया। उनकी मेहनत देखकर मुझे बहुत खुशी हुई।' दीपिका ने इस फिल्म में लेडी सिंघम का किरदार निभाया है। अब दीपिका पादुकोण एक प्यारी सी बच्ची दुआ की मां है। रोहित ने दीपिका के साथ अपनी दोस्ती को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, 'मेरे कुछ खास दोस्त हैं, जिन्हें मैं रात को 2 बजे भी फोन कर सकता हूं। उनमें दीपिका, रणवीर सिंह, और अजय देवगन शामिल हैं।' रोहित शेट्टी के दोनों बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

रोहित ने फिल्मों में दीपिका के साथ किया काम

फिल्म सिंघम अगेन से पहले दीपिका पादुकोण डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) और सर्कस (Cirkus) में काम कर चुकी हैं। एक फिल्म हिट रही तो वहीं दूसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जलवा नहीं दिखा पाई। रोहित शेट्टी के बयान पर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed