बॉलीवुड

सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर खान की कार पर हुआ था अटैक, रोनित रॉय ने किया बड़ा खुलासा

Kareena Kapoor Khan was attacked: बॉलीवुड और टीवी के मशहूर एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) ने एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है। उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर खान की कार पर अटैक हुआ था, जिससे वो काफी डर गई थी।
Ronit roy on kareena kapoor Pic Source-Instagram

Ronit roy on kareena kapoor Pic Source-Instagram

Kareena Kapoor Khan was Attacked: साल 2025 की शुरुआत में ही बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई थी, जिससे लोगों के होश उड़ गए थे। 16 जनवरी 2025 को एक हमलावर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास में घुस आया था। सैफ ने उस हमलावर का डटकर सामना किया, हालांकि वो बुरी तरह घायल हो गए थे। बाद में पुलिस ने हमलावर को धर दबोचा था। इसके तुरंत बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान पर भी अटैक हुआ था। इस बात का खुलासा बॉलीवुड और टीवी के मशहूर एक्टर रोनित रॉय ने एक इंटरव्यू में किया है। आइए विस्तार से जानते है रोनित ने क्या कहा....

रोनित रॉय ने किया बड़ा खुलासा

रोनित रॉय ने हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत की है, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने करीना कपूर को लेकर ऐसी बात बताई है जिसे जान आप दंग रह जाएंगे। रोनित ने कहा, 'सैफ अली खान को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद, जब करीना कपूर घर की ओर जा रही थीं तो उनकी कार को किसी ने टक्कर मार दी। इससे वह घबरा गईं और उन्होंने मुझसे सैफ को घर ले जाने के लिए कहा।' रोनित ने आगे बताया कि इस घटना के बाद मीडिया के लोगों ने करीना को घेर लिया था और बाकी लोग भी उनके पास आ गए थे, जिससे वो और भी ज्यादा डर गई थी। हालांकि जब वो घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि पुलिस फोर्स पहले ही उनके घर के बाहर सुरक्षा में तैनात थी, जिससे उन्होंने राहत की सांस ली।

इस फिल्म में नजर आई थी करीना कपूर खान

बताते चलें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म सिंघम अगेन में नजर आई थी। इस मूवी में उनके साथ अजय देवगन लीड रोल में थे। बता दें कि करीना और अजय की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की थी। वहीं करीना कपूर की फिल्म क्रू को भी लोगों ने भरपूर प्यार दिया था। करीना कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं। करीना का हर एक पोस्ट वायरल हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited