पहली पत्नी को 6 महीने की बेटी के साथ छोड़ गए थे रोनित रॉय, जोआना का दिलीप कुमार से है खास रिश्ता

Image Source: Ronit Roy/ Instagram
Ronit Roy First Marriage: रोनित रॉय (Ronit Roy) का नाम सुनते ही दिमाग में आता है टीवी और बॉलीवुड का वो दमदार एक्टर, जो अपने शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लेता है। फिल्मों और शोज के साथ-साथ रोनित रॉय की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहते है। चाहे वो बात रोनित रॉय के बेटे से जुड़ी हो या उनकी दोनों शादियों से। रोनित राय की पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही है। आज हम बात करेंगे रोनित रॉय पहली शादी और उससे जुड़े कुछ अनसुने किस्सों की, जिसे जानने के बाद आप हैरान हो जाएंगे।
कौन थीं रोनित रॉय की पहली पत्नी
रोनित रॉय ने अपनी पहली शादी जोआना मुमताज खान (Johaina Khan) नाम की एक लड़की से की थी। ये लड़की कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की भांजी हैं। ये शादी 90 के दशक में हुई थी, जब रोनित रॉय अभी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की जद्दोजहद कर रहे थे। उस वक्त रोनित का करियर उतना चमकदार नहीं था, जितना आज हम देखते हैं। टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) और फिल्म 'उड़ान' (Udaan) जैसी सक्सेस उनके करियर में बाद में आई। लेकिन उस वक्त, रोनित रॉय और जोआना की जिंदगी में सब कुछ इतना आसान नहीं था।
रोनित रॉय और जोआना की शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। कुछ सालों बाद ही दोनों के रास्ते अलग हो गए। ये तब हुआ तब जोहाना और रोनित की बेटी ओना (Ona) सिर्फ 6 महीने की थी। इन दोनों के अलग होने पर हर कोई हैरान था। बताया जाता है कि इन दोनों के अलव होने का कारण बढ़ती दूरियां और पर्सनल लाइफ में आने वाली कुछ परेशानियां रहीं।
बेटी को लेकर रोनित रॉय ने कही थी ये बात
रोनित रॉय ने अपनी बेटी ओना को लेकर एक The Times of India को दिए इंटरव्यू में बात करते नजर आए थे। रोनित रॉय ने कहा कि 'ओना को पता है कि मैं उसका पिता हूं, भले ही हम तब अलग हो गए जब वो सिर्फ छह महीने की थी। मैंने उसे बहुत ही थोड़े समय के लिए देखा। मैंने अपनी बेटी की जिंदगी के कई साल मिस कर दिए। उसकी पूरी जिंदगी मिस हो गई। ये सोचकर दुख होता है। लेकिन मुझे लगता है कि जैसे-जैसे वो बड़ी हो रही है, हमारा रिश्ता अब मजबूत होने लगा है।' आपको बता दें कि रोनित रॉय की बेटी ओना अब अपनी मां के साथ रहती हैं। ओना अब करीब 33 साल की हो चुकी हैं
रोनित रॉय से जोआना के अलग होने के बाद हुईं नीलम सिंह की एंट्री
रोनित रॉय ने जोआना से अलग होने के बाद एक बार फिर से घर बसाने का फैसला किया। तब एक्टर की लाइफ में नीलम सिंह की एंट्री हुई। रोनित रॉय और नीलम सिंह ने साल 2003 शादी की। रोनित रॉय को उनकी दूसरी शादी से दो बच्चें भी हैं एक बेटी आडोर (Aador) और एक बेटा अगस्त्य (Agastya)।
तो ये थी रोनित रॉय की जिंदगी की वो कहानी, जो शायद कम लोग जानते हैं। बॉलीवुड में उनकी एक्टिंग का जलवा तो बरकरार है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ की ये अनकही दास्तां भी किसी ड्रामे से कम नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, कहा 'यह सच में दिल दहलाने...'

Baaghi 4 Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 5 दिनों में कमाए कुल इतने करोड़

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited