बॉलीवुड

Saiyaara BTS Video: अहान पांडे और अनीत पड्डा का मिलन देख फूट-फूटकर रोए थे मोहित सूरी, वायरल हुआ BTS वीडियो

Saiyaara BTS Video: बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म को लोग दिल खोलकर प्यार दे रहे है। इस बीच फिल्म सैयारा का एक बीटीएस वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर सभी लोग इमोशनल हो गए है। आइए नजर डालते है क्लिप पर...

FollowGoogleNewsIcon

Saiyaara BTS Video: बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा के लिए लोग क्रेजी हो गए हैं। हर एक शख्स इस फिल्म की तारीफ कर रहा है। सैयारा की कहानी और म्यूजिक ने लोगों के दिलों को छू लिया हैं। वहीं अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री ने सिनेमाघरों में आग लगा दी है। बॉक्स ऑफिस पर सैयारा ने ऐसा धमाका किया है कि सारे रिकॉर्ड्स टूट गए है। इस बीच अहान पांडे और अनीत पड्डा की मूवी सैयारा का एक बीटीएस वीडियो सामने आया है, जो कि इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।

Pic credit-Instagram

सैयारा का बीटीएस वीडियो आया सामने

बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा के बीटीएस वीडियो को देख लोग भावुक हो गए हैं। फिल्म के आखिरी दिन का एक दिल छू लेने वाला मोमेंट वायरल हो रहा है। वीडियो में फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी आंसू पोंछते नजर आ रहे हैं, क्योंकि उनकी रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा की शूटिंग खत्म हो रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा भी इमोशनल दिखाई दे रहे हैं। क्रू मेंबर्स की आंखें भी नम हो गई हैं। बैकग्राउंड में 'सैयारा' गाना बज रहा है, और पूरी टीम साथ में इसे गुनगुना रही है।

सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

बताते चलें कि एक्टर अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने ओपनिंग डे पर गर्दा उड़ा दिया है। फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ की कमाई की थी। तीन दिनों में इस मूवी ने 83 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सैयारा चौथे दिन भी मोटी कमाई कर रही है। सैयारा जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। अहान पांडे और अनीत पड्डा ने फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है। दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद आई है।

End Of Feed