बॉलीवुड

Saiyaara में अहान पांडे को देख थिएटर में दीवाने हुए फैंस, शर्ट निकालकर डांस करते हुए वीडियो हुई वायरल

Saiyaara Fans go Crazy : सैयारा फिल्म को लेकर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स आ रहा है। थिएटर से फैंस की वीडियो वायरल हो रही है। इस मूवी से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है। आइए आपको दिखाते हैं ये वायरल वीडियो जो हर जगह छाई हुई है।
Saiyaara Fans go Crazy

Image Source: Viral Bhayani

Saiyaara Fans go Crazy: मोहित सूरी( Mohit Suri) की हालिया रिलीज फिल्म सैयारा( Saiyaara) फैंस के बीच पॉपुलर हो रही है। फिल्म को रिलीज हुए एक ही दिन हुआ है और इसका क्रेज सबके सिर चढ़कर बोल रहा है। इस रोमांटिक-म्यूज़िकल ड्रामा को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है कि थिएटर से वीडियोज जमकर वायरल हो रही हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जिसमें लोग थिएटर के अंदर नाच रहे हैं। इस मूवी से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है। आइए आपको दिखाते हैं ये वायरल वीडियो जो हर जगह छाई हुई है।

अहान पांडे को थिएटर में देखकर क्रेजी हुए फैंस

फिल्म ने पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और अब सिनेमाघरों से कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें फैन्स अहान( Ahaan Pandey) की परफॉर्मेंस के दीवाने हो रहे हैं। इंटरनेट पर पांडे को 'द जेन-जेड स्टार' कहा जा रहा है क्योंकि 'सैयारा'( Saiyaara) में उनके अभिनय ने फैन्स के चेहरों पर मुस्कान और आंसू दोनों ला दिए हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है फैंस शर्ट निकालकर डांस कर रहे हैं। ऐसा अक्सर किसी बड़ी मूवी या बड़े स्टार की रिलीज पर देखा जाता है। इस फिल्म पर फैंस के रिएक्शन जबरदस्त आ रहे हैं।

बात करें फिल्म की पहले दिन की कमाई की तो इसने पहले दिन 20 करोड़ के करीब कलेक्शन किया है। मोहित सूरी( Mohit Suri) द्वारा निर्देशित "सैयारा " फिल्म की कहानी पत्रकार वाणी बत्रा और सबसे बड़े गायक बनने का सपना देखने वाले कृष कपूर पर बनी है। वे आपस में टकराते हैं और वे एक-दूसरे के प्यार में पागल हो जाते हैं। इस फिल्म से अहान पांडे वाईआरएफ के हीरो के रूप में लॉन्च हो रहे हैं। स्टूडियो ने बहुप्रशंसित सीरीज़ बिग गर्ल्स डोंट क्राई में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अनीत पड्डा को अगली वाईआरएफ हीरोइन के रूप में चुना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited