बॉलीवुड

Battle of Galwan Announcement: रंगों में दौड़ता देशभक्ति का खून, आँखों में मर-मिटने का जज्बा सलमान खान ने रिलीज किया पहला लुक

Battle of Galwan Announcement : उनकी आँखों में देशभक्ति का जूनून दिखाई दे रहा है। सलमान खान( Salman Khan) के इस पोस्टर ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। जिस अंदाज में वह दिखाई दे रहे हैं यह देखकर लोग दीवाने हो गए। यहाँ देखें फिल्म का पहला पोस्टर

FollowGoogleNewsIcon

Battle of Galwan Announcement : सलमान खान ( Salman Khan) की अपकमिंग मूवी "बैटल ऑफ गलवान" की घोषणा हो गई है। भाईजान ने कुछ देर पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पहला लुक अपलोड कर दिया है। फिल्म पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई थी जिसकी अब शानदार घोषणा हो गई है। इस वीडियो में सलमान खान का खूंखार लुक दिखाया गया है। जिनकी आँखों में देशभक्ति का जूनून दिखाई दे रहा है। सलमान खान के इस पोस्टर ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। जिस अंदाज में वह दिखाई दे रहे हैं यह देखकर लोग दीवाने हो गए। यहाँ देखें फिल्म का पहला पोस्टर

Battle of Galwan Announcement

फिल्म के मोशन पोस्टर पर नजर डाले तो सलमान खान( Salman Khan) का चेहरा खून से लथपथ नजर आ रहा है। उनके हाथों में लोहे के तार हैं और वह लहूलुहान नजर आ रहे हैं। सलमान खान के इस एक लुक ने फैंस के दिल में आग लगा दी है। वह एकदम खूंखार लग रहे हैं। वहीं बात करें फिल्म के डायरेक्टर की तो इसे अपूर्वा लाखिया( Apoorva Lakhia) ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी इंडिया के इतिहास में दर्ज "गलवान की लड़ाई" पर बनी है। जिसमें गलवान नदी पर भारत और चाइना के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इस लड़ाई में भारत के 20 सैनिक शाहिद हुए थे।

निर्माता जुलाई 2025 में फिल्म को फ्लोर पर ले जानेसकते हैं। इसका पहला शेड्यूल लद्दाख में लगभग 25 दिनों के लिए शुरू होगा, उसके बाद मुंबई के एक स्टूडियो में मैराथन स्टिंट होगा। लद्दाख में वास्तविक स्थानों पर बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस शूट किए जाएंगे, इसके बाद मुंबई के एक स्टूडियो में एक्सटेंशन शॉट्स होंगे। फैंस पोस्टर देखने के बाद बेहद खुश नजर आ रहे हैं और रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

End Of Feed