बॉलीवुड

लद्दाख की वादियों में शूट होगी सलमान खान - चित्रांगदा सिंह की ‘बैटल ऑफ़ गलवान’, दस दिन चलेगा बड़ा शेड्यूल

Battle of Galwan Shooting in Leh : सलमान खान और चित्रांगदा सिंह की जोड़ी पहली बार साथ में काम करने जा रही है। फिल्म बैटल ऑफ गलवान में दोनों स्टार्स साथ नजर आएंगे। जिसके लिए तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। फिल्म की शूटिंग को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है।

FollowGoogleNewsIcon

Battle of Galwan Shooting in Leh: अभिनेता सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 19 होस्ट कर रहे हैं। इसी के साथ वह अपनी अपकमिंग मूवी "बैटल ऑफ गलवान" पर काम कर रहे हैं। उनकी ये मूवी सच्ची घटनाओं पर बनी है, जिसमें सलमान खान एक सिपाही का किरदार करते नजर आएंगे। अब फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपनी अगली फिल्म बैटल ऑफ गलवान” की शूटिंग के लिए लेह, लद्दाख पहुंच गई हैं। असली घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में है।

Image Source: Instagram

सलमान खान( Salman Khan) अपनी टीम के साथ, इस समय लद्दाख के खूबसूरत पहाड़ों और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में शूटिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेह का शेड्यूल करीब 10 दिन चलेगा और इसे फिल्म का सबसे अहम हिस्सा माना जा रहा है। यहाँ सलमान और चित्रांगदा( Chitrangda Singh) के कई ज़रूरी सीन फिल्माए जाएंगे। क्योंकि फिल्म की कहानी गलवान की असली लड़ाई पर आधारित है, इसलिए मेकर्स चाहते हैं कि शूटिंग असली लोकेशंस पर हो ताकि फिल्म और भी रियल लगे। शूटिंग शुरू होने पर सलमान खान( Salman Khan) को क्रू के साथ बातचीत करते हुए देखा गया है।

चित्रांगदा सिंह, जो अपनी दमदार एक्टिंग और अलग-अलग तरह की भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं, फिल्म में अहम रोल निभा रही हैं। हालाँकि उनके किरदार के बारे में अभी राज रखा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि वे कहानी में भावनात्मक गहराई और मजबूती लाएँगी। एक्ट्रेस खुद भी इस फिल्म को अपने करियर का बड़ा मौका मान रही हैं।

End Of Feed