बॉलीवुड

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: मासूम शर्मा के बाद खेसारी लाल यादव की धांसू एंट्री, वरुण धवन के लिए गाएंगे रापचिक गाना

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की मास एंटरटेनर हर बीतते दिन के साथ बड़ी होती जा रही है। कुछ दिनों पहले मेकर्स ने ये ऐलान किया था कि इसमें हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का गाना होगा और अब मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज करते हुए बताया कि इसमें भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी एक धमाकेदार गाना देंगे।
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari

Image Source: Dharma Production

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण धवन जब भी रोमांटिक कॉमेडी मूवी लेकर आते हैं, दर्शक एक्साइटेड हो जाते हैं। दुल्हनिया सीरीज से उन्होंने साबित किया है कि वो इस दौर के गोविंदा हैं, जो दर्शकों को हंसाने में कोई कमी नहीं रखते हैं। दर्शक भी उन्हें इस तरह के रोल में काफी पसंद करते हैं, जिस कारण उनकी अपकमिंग मूवी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को लेकर अभी से सभी उत्साहित हैं। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का प्रमोशन इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है, जिसके दौरान मेकर्स ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज किया है कि खेसारी लाल यादव जल्द ही सनी संस्कारी की आवाज बनते नजर आएंगे।

धर्मा प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें खेसारी लाल यादव ये जानकारी देते दिखाई दे रहे हैं कि वो फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में एक ब्लॉकबस्टर सॉन्ग गाने जा रहे हैं, जो लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देगा। इस वीडियो में खेसारी लाल यादव कहते नजर आ रहे हैं, "पनवाड़ी के पीछे वाली पतली गली में है, तुम्हारे सजन की कोठरी... मैं हूं खेसारी लाल यादव... एक बहुत ही प्यारी फिल्म बनी है सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी जो आपको थिएटर में देखने के लिए मिलेगी। इसमें आपके भाई की आवाज में एक गाना भी है। लव यू ऑल... मेरी तरफ से सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की टीम को बहुत सारी शुभकामनाएं।"

बताते चलें कि खेसारी लाल यादव से पहले सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की एंट्री हुई थी। मासूम शर्मा ने संगीतकार प्रीतम के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लोगों को बताया था कि वो वरुण-जाह्नवी की मूवी में डांसिंग सॉन्ग गाते सुनाई देंगे। वैसे आप खेसारी-मासूम का नया गाना सुनने के लिए कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited