बॉलीवुड

गणपति विसर्जन पर सलमान खान ने दिल खोलकर कर किया डांस, पति जहीर संग झूमती नजर आईं सोनाक्षी सिन्हा

Salman Khan Viral Dance Video: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का गणपति विसर्जन के मौके एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Salman Khan Dance Video: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी सलमान खान की कोई तस्वीर वायरल हो जाती है, तो कभी कोई वीडियो। इसी बीच सलमा्न खान की गणेश चतुर्थी पर अपने पुराने अंदाज में दिखाई दिए। पहले सलमान खान की बप्पा की आरती करते वीडियो सामने आई जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। अब इन सब के बाद सलमान खान गणपति विसर्जन के दौरान जमकर डांस करते नजर आए। सलमान खान का नया वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। तो चलिए जानते हैं वीडियो में क्या खास है।

Image Source: Zoom Instagram

सलमान खान ने जमकर किया डांस

सलमान खान ने एक बार फिर अपने देसी अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया। उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) के घर पर गणपति विसर्जन का जश्न धूमधाम से मनाया गया और भाईजान इसमें जमकर नाचे।अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के घर में हर साल की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का उत्सव धमाकेदार अंदाज में मनाया गया। सलमान खान अपने बिजी शूटिंग शेड्यूल के बावजूद इस मौके पर पहुंचे और सलमान खान ने गणपति बप्पा को विदाई पर जमकर डांस किया। इस वीडियो में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) और अरहान खान (Arhaan Khan) भी नजर आए। वायरल वीडियो में सलमान को ढोल-नगाड़ों की बीट्स पर थिरकते देखा गया। सलमान खान के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स करते हुए नजर आए।

सलमान खान इन फिल्मों में आएंगे नजर

सलमान खान अपने इस वीडियो के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। सलमान खान फिल्म बैटल ऑफ गलवान (Battle of Galwan) से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। इस फिल्म को अपूर्वा लाखिया (Apoorva Lakhia) डायरेक्ट कर रहे हैं। सलमान खान की इस फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। सलंमान खान के डांस वीडियो को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed