बॉलीवुड

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में होगा बागी 4 के ट्रेलर का प्रीमियर, फैंस हुई एक्साइटेड

Baaghi 4 Trailer: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 को देखने के लिए लोग एक्साइटेड हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर आउट हुआ, जिसे लोगों ने ठीक-ठाक रिस्पॉन्स दिया है। इस बीच बागी 4 को लेकर एक अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि इस मूवी का ट्रेलर का प्रीमियर बिग बॉस के घर में होगा।
baaghi 4 trailer

baaghi 4 trailer

Baaghi 4 Trailer: बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 का अच्छा खासा बज बना हुआ है। फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हाल ही में बागी 4 का ट्रेलर टीजर रिलीज हुआ, जिसे देखकर लोग दंग रह गए। जहां कई लोगों को फिल्म के ट्रेलर ने इंप्रेस किया तो वहीं कई लोगों ने इस एनिमल की कॉपी बताई। इस बीच बागी 4 को लेकर एक अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि इस मूवी का ट्रेलर का प्रीमियर बिग बॉस के घर में होगा। आइए नजर डालते है इस रिपोर्ट पर...

बागी 4 का ट्रेलर कब होगा रिलीज

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार 29 अगस्त यानी आज बिग बॉस 19 के घर में सलमान खान, टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और सोनम बाजवा के साथ बागी 4 का ट्रेलर दिखाएंगे। बिग बॉस हाउस के प्रतियोगी इस एक्शन से भरे ट्रेलर को सबसे पहले देखेंगे, जबकि 30 अगस्त को यह ट्रेलर ऑनलाइन सभी के लिए उपलब्ध होगा। बागी 4 नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के लिए खास है, क्योंकि यह उनकी पहली A-रेटेड फिल्म है। बता दें कि बागी 4 टाइगर श्रॉफ के लिए काफी जरूरी है, क्योंकि काफी समय से उनकी कोई मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं की है। अभ सबकी नजर बागी 4 पर टिकी हुई है।

इस दिन रिलीज होगी बागी 4

बताते चलें कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 5 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। मालूम हो कि टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म बागी 4 का प्रमोशन कर रहे हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है। एक्टर टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited