बॉलीवुड

बेटी सारा अली खान की ट्रोलिंग से मां अमृता सिंह को होती है चिंता, 'मेट्रो...इन दोनों' एक्ट्रेस कहा, 'मां और मुझे बुरा फील...'

Sara Ali Khain on Trolling: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने ऑनलाइन ट्रोलिंग पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि जब मेरी मां इस बारे में पढ़ती हैं तो उन्हें चिंता होती है।
Amrita Singh and Sara Ali Khan

Amrita Singh and Sara Ali Khan

Sara Ali Khain on Trolling: बॉलीवुड सेलेब्स को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता रहता है। कई बार लोग इन सेलेब्स को लेकर अपमानजनक या आपत्तिजनक टिप्पणियां करने लगते हैं। बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ स्टार किड्स ने भी कई बार ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना किया है। इन स्टार किड्स की लिस्ट में सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी शामिल हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने एडमिट करते हुए बताया कि ऑनलाइन ट्रोलिंग की वजह से उनकी मां और दिग्गज अदाकारा अमृता सिंह (Amrita Singh) काफी परेशान हो जाती हैं।

इंस्टेंट बॉलीवुड से हुई बातचीत के दौरान सारा अली खान ने बताया कि सोशल मीडिया लोगों द्वारा ट्रोल किए जाने पर उनका रिएक्शन कैसा होता है। सारा अली खान ने यह भी बताया कि लोगों की इन हरकतों से उनकी मां पर काफी असर पड़ता है। सारा अली खान ने कहा, 'यह गलत है और मुझे बहुत बुरा फील होता है। मेरी मां जब यह सब पढ़ती हैं तो उन्हें भी बुरा लगता है। इस बारे में मैं क्या करूं? मैं इसे बदल नहीं सकती। चीजें कई बार बुरी लगती हैं लेकिन इस सब को इग्नोर करते हुए आगे बढ़ना ही सही है।'

कई बार लोग ऑनलाइन काफी बुरा-भला लिख देते हैं। इस पर सारा अली खान रिएक्शन देते हुए कहा, 'गलत करके क्या कर लोगे? आप रोक दोगे? कोई लिखना बंद कर देगा? यह बंद होने वाला नहीं है। इसलिए इन चीजों का कोई मलतब नहीं है।' ऑनलाइन बार-बार इन चीजों का सामने करने पर सारा अली खान ने आगे कहा, 'आपको केवल अपनी चमड़ी मोटी करनी होती है, जिससे आपको कोई असर ना पड़े। मेरी मां का भी यह कहना है।' सारा अली खान ने कहा कि वो केवल अपने काम पर फोकस करती हैं और कुछ नहीं।

सारा अली खान जल्द फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सारा अली खान के साथ नीना गुप्ता, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, विजय वर्मा और फातिमा सना शेख सहित कई कलाकार अहम रोल में दिखाई देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited