बॉलीवुड

SarZameen Premiere: नहीं आए मम्मी-पापा...भाई को सपोर्ट करने अकेले पहुंची सारा अली खान

SarZameen Premiere: इब्राहिम अली खान और सारा अली खान की बान्डिंग अक्सर देखने को मिलती है। दोनों भाई बहन एक-दूसरे पर अपनी जान वारते हैं। ऐसा ही कुछ कल देखने को मिला जब सारा अपने भाई को सपोर्ट करने सरजमीन की स्क्रीनिंग पर आई थी। दोनों की ये वीडियो वायरल हो रही है।

FollowGoogleNewsIcon

SarZameen Premiere: अभिनेता सैफ अली खान( Saif Ali Khan) के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान( Ibrahim Ali Khan) की फिल्म सरजमीन( Sarzameen) हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हो गई है। बीती रात फिल्म की स्क्रीनिंग हुई जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामी स्टार्स मौजदू रहे। इस मौके पर अभिनेत्री सारा अली खान अपने भाई को सपोर्ट करती नजर आई। दरअसल सारा अली खान ने इब्राहिम को सप्राइज़ दे दिया। अपनी बहन को देखकर इब्राहिम भी खुश हो गया। दोनों की ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सारा अली खान हमेशा की तरह अपने भाई

Image Source: Viral Bhyani

काजोल देवगन( Kajol Devgan) और पृथ्वीराज सुकुमारन( Prithviraj Sukumaran) स्टार मूवी सरजमीन( Sarzameen) जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। कल रात फिल्म की पुरी टीम स्क्रीनिंग पर पहुंची जहां स्टार्स ने मीडिया को पोज दिए। इस मौके पर अभिनेत्री सारा अली खान अपने भाई का हौसला बढ़ाती नजर आई। सारा अली खान इवेंट में लेट पहुंची थी जिसे देखकर इब्राहिम थोड़े नाराज हो गए, लेकिन सारा ने अपने भाई को गले लगाया और दोनों ने फोटो क्लिक करवाई। भाई-बहन की ये नोक-झोंक फैंस को भी काफी पसंद आई। वहीं दूसरी तरफ लोगों ने सवाल किया कि आपके मम्मी पापा नहीं आए। दरअसल स्क्रीनिंग पर सैफ अली खान, करीना कपूर( Kareena Kapoor ) और अमृता सिंह इन तीनों को ही नहीं देखा गया। जिसके बाद लोगों की दिलचस्पी यह जानने में बढ़ गई कि वह बेटे की फिल्म देखने क्यों नहीं आए।

सरजमीन के बारे में

कायोज़ ईरानी द्वारा निर्देशित "सरज़मीन" 25 जुलाई को जियोहॉटस्टार पर प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह एक ऐसे पिता की भावनात्मक कहानी है जो धमकियों के आगे झुकने से इनकार कर देता है, जबकि एक बेटा देश के लिए कुर्बान हो जाता है। यह बलिदान, रहस्यों और अतीत के बोझ तले बिखरते एक परिवार की कहानी है।

End Of Feed