बॉलीवुड

'Don 3' में हुई शाहरुख खान की एंट्री !! फरहान अख्तर की फिल्म में रणवीर सिंह को मिलेगी कड़ी टक्कर

Shah Rukh Khan in Don 3: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो उड़ती हुई जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने जा रही रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की 'डॉन 3' (Don 3) में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एंट्री होती नजर आ रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Shah Rukh Khan in Don 3: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता-निर्देशक फरहान अख्तर ने अपनी नई फिल्म 'डॉन 3' (Don 3) की बड़ी घोषणा करते हुए बताया था कि इसमें रणवीर सिंह लीड रोल में दिखाई देंगे। 'डॉन 3' रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को रिप्लेस किया था। शाहरुख खान को रिप्लेस करने को लेकर लोगों ने रणवीर सिंह को काफी ट्रोल भी किया था। फैन्स नाराज थे क्योंकि मेकर्स ने 'डॉन 3' से शाहरुख खान को बाहर कर दिया था। अब शाहरुख खान के फैन्स एक लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 'डॉन 3' में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को अहम भूमिका में देखा जाएगा।

Shah Rukh Khan To Join Ranveer Singh's Don 3

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान फिल्म 'डॉन 3' में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। मेकर्स अब फिल्म 'डॉन 3' में शाहरुख खान की एंट्री कराकर फैन्स के बीच बड़ा ट्विस्ट लेकर आएंगे। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान का 'डॉन 3' में होना बहुत ज्यादा अहम है। शाहरुख खान के किरदार को लेकर चीजें अभी क्लियर नहीं हैं। यह भी सुनने में आया है कि फरहान अख्तर ने कथित तौर पर शाहरुख से कांटेक्ट भी किया है। फरहान अख्तर ने शाहरुख खान को उनके रोल के इर्द-गिर्द की कहानी सुनाई।

शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'किंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं। 'किंग' मूवी का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। शाहरुख खान के साथ इस मूवी में अभिषेक बच्चन को विलेन के रोल में देखा जाएगा। फिल्म में अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। वहीं दूसरी ओर 'डॉन 3' में रणवीर सिंह के साथ कृति सेनॉन ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आ सकती हैं।

End Of Feed