बॉलीवुड

पर्दे पर दोबारा लौटेगी शाहरुख खान और काजोल देवगन की जोड़ी!! डीडीएलजे 2 की आस लगाए बैठे लोगों के लिए अपडेट

Kajol Devgan Rejected DDLJ 2 : काजोल देवगन और शाहरुख खान की हिट जोड़ी किसे नहीं पसंद। 90s की सबसे फेवरेट और हिट जोड़ी में से एक ने कई यादगार फिल्में दी हैं। कैसा हो कि ये जोड़ा एक बार फिर से सिनेमाघरों पर छा जाए। अगर आपको ये सुनकर अच्छा लग रहा है तो ये खबर पढ़कर आपका दिल खुश हो जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

Kajol Devgan Rejected DDLJ 2: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल देवगन( Kajol Devgn) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी मां ( Maa) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस की ये मूवी जल्द ही रिलीज होने जा रही है। मां के लिए काजोल जोर-शोर से प्रमोशन में लगी हुई है। हाल ही में एक प्रमोशन इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने डीडीएलजे 2 को क्यों मना कर दिया। काजोल ने कहा कि मैं शाहरुख खान के साथ इस मूवी में नहीं बल्कि किसी और रोमांटिक फिल्म में काम करना पसंद करूंगी। काजोल और शाहरुख की इस हिट जोड़ी की वापसी की खबर आपको खुश कर सकती है, पूरी जानकारी के लिए पढें ये खबर

Kajol Devgan Rejected DDLJ 2

पिंकविला के साथ लेटेस्ट इंटरव्यू में काजोल देवगन ने डीडीएलजे 2 ( DDLJ 2) पर जवाब दिया। अभिनेत्री ने कहा कि हर फिल्म की अपनी कहानी होती है। मुझे नहीं लगता है कि कोई यह जानना चाहता है कि ट्रेन में चढ़ने के बाद राज और सिमरन की जिंदगी में क्या हुआ। काजोल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कोई यह जानने में दिलचस्पी नहीं रखता कि राज और सिमरन ने बच्चों के डाइपर के लिए लड़ाई की। इसलिए मैंने इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए मना कर दिया। काजोल ने कहा ट्रेन चली गई, कहानी खत्म।

शाहरुख खान के साथ दोबारा साथ नजर आएगी काजोल देवगन

End Of Feed