बॉलीवुड

60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को लगा झटका, लुकआउट नोटिस जारी

Shilpa Shetty and Raj Kundra in trouble: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। इस बीच ये खबर सामने आई है कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आइए नजर डालते हैं इस रिपोर्ट पर...
shilpa raj

pic credit- shilpa shetty (instagram)

Shilpa Shetty and Raj Kundra in trouble: बीते दिनों मुंबई के एक बिजनेसमैन ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया। इस मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकिल ने बयान देकर सफाई दी थी। वकिल ने बताया था कि ये सिर्फ शिल्पा और राज को बदनाम करने की साजिश है। अब इस मामले पर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक्शन लिया है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, उनके पति राज कुंद्रा और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति पर शहर के एक बिजनेसमैन से कथित तौर पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज

बिजनेसमैन कोठारी के मुताबिक साल 2015 में राजेश आर्या के जरिए उनकी मुलाकात शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से हुई। इस दौरान दोनों ने उनकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में 75 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए कहा। इसपर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने हर महीने प्रॉफिट और मूल रकम लौटाने का वादा किया था। दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस शिल्पा और राज कुंद्रा ने इसका प्रयोग अपने निजी खर्चों को पूरा करने के लिए किया। अब आर्थिक अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

बताते चलें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के इस मामले में IPC की धारा 403, 406 और 34 के तहत FIR दर्ज की गई है। आर्थिक अपराध शाखा शिल्पा और राज के ट्रैवल रिकॉर्ड की जांच कर रही है और कंपनी के ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बताते चलें कि शिल्पा शेट्टी अपनी धांसू एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने एक से एक फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा हैं। शिल्पी की एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited