बॉलीवुड

60 करोड़ के फ्रॉड मामले में सामने आई ऑडीयो कॉल, राज कुन्द्रा और दीपक कोठारी की आपसी बातें हुई लीक

Shilpa Shetty-Raj Kundra Cheating Allegation Case: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुन्द्रा अक्सर अपने बिजनेस को लेकर विवादों में रहते हैं। कभी प्रॉपर्टी तो कभी पैसों के लेन-देन की गड़बड़ में उनका नाम सामने आता है। अब फिर से एक मामला गरमाया हुआ है। जिसमें कपल पर 60 करोड़ के धोखे का आरोप लगा है। आइए इसपर अपडेट देते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Shilpa Shetty-Raj Kundra Cheating Allegation Case: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी( Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुन्द्रा( Raj Kundra) पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आज सुबह यह खबर सामने आई थी कि कपल पर 60 करोड़ का हेरा-फेरी करने का आरोप लगा है। मुंबई के कारोबारी दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस शिल्पा और राज कुंद्रा ने उनसे 60.4 करोड़ रुपये बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए मांगे थे। लेकिन दोनों ने इसका प्रयोग अपने निजी खर्चों को पूरा करने के लिए किया। इस मामले पर अब राज कुन्द्रा और दीपक कोठारी की एक ऑडीयो सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि ये पैसे एक लोन नहीं बल्कि इक्विटी के रूप में निवेश था।

IImage Source: Instagram

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर मुंबई के एक कारोबारी से 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगने के कुछ घंटे बाद, शिकायतकर्ता दीपक कोठारी और राज कुंद्रा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फिल्मीज्ञान ने इस ऑडियो को शेयर किया है जिसमें। कोठारी बताए जा रहे व्यक्ति को कहते सुना जा सकता है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को जो पैसे दिए गए थे, वो लोन नहीं बल्कि इक्विटी निवेश थे—यानी कंपनी में हिस्सेदारी के रूप में। ऑडियो में राज कुन्द्रा की आवाज में सुनाई दे रहा है कि कर्जा तो लिया नहीं था मैंने आपसे, ये बात माननी पड़ेगी आपको।

नोटबंदी के बाद एनसीएलटी ने कंपनी का परिसमापन कर दिया था, और उस समय कोठारी ने कोई दावा दायर नहीं किया था। सूत्रों का कहना है कि रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि उनकी हरकतें कुंद्रा परिवार को बदनाम करने की एक कोशिश थीं।

End Of Feed