बॉलीवुड

शिल्पा शेट्टी के घर पर छाए संकट के बादल, इस साल गणपती बप्पा का नहीं कर पाएगी स्वागत

Shilpa Shetty Skip Ganesh Chaturthi Celebration: शिल्पा शेट्टी कुन्द्रा इस बार अपने घर गणपती बप्पा का स्वागत नहीं कर पाएगी। एक्ट्रेस के परिवार में कोई घटना घट गई है जिस वजह से वह कोई त्योहार नहीं मना सकते। अभिनेत्री ने अपने फैंस को ये खबर देते हुए क्या बताया आइए देखते हैं

FollowGoogleNewsIcon

Shilpa Shetty Skip Ganesh Chaturthi Celebration: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी( Shilpa Shetty) हर त्योहार को अपने घर धूमधाम से मनाती है। दिवाली हो या होली शिल्पा के घर हार साल रौनक लगती है और जब बात आती है गणेश चतुर्थी( Ganesh Chaturthi) की तो शिल्पा शेट्टी इसे ढोल नगाड़ों के साथ सेलिब्रेट करती है। हालांकि इस बार शिल्पा शेट्टी अपने घर बप्पा का स्वागत नहीं कर पाएगी। एक्ट्रेस ने फैंस के साथ इसकी जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि इस साल कुन्द्रा परिवार गणपती बप्पा को घर नहीं ला सकता। शिल्पा ने इसका कारण भी बताया है, आइए आपको बताते हैं ऐसा क्या हुआ।

Image Source: Zoom

अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा है -""प्रिय मित्रों, अत्यंत दुःख के साथ, हमें आपको सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि परिवार में किसी प्रियजन की मृत्यु के कारण, इस वर्ष हम गणपति उत्सव नहीं मना पाएँगे। परंपरा के अनुसार, हम 13 दिनों का शोक मनाएँगे और इसलिए किसी भी धार्मिक उत्सव से परहेज करेंगे। हम आपकी सहानुभूति और प्रार्थनाओं की अपेक्षा करते हैं। आभार सहित, कुंद्रा परिवार।" पिछले साल शिल्पा शेट्टी ने ढोल-नगाड़ों के साथ गणपती बप्पा का स्वागत किया था।

End Of Feed