बॉलीवुड

शिल्पा शेट्टी का बांद्रा स्थित रेस्टोरेंट हुआ बंद, 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का लगा था आरोप!

Shilpa Shetty's Restaurants Closed: हाल ही में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में एक बिजनेसमैन ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इन खबरों के बीच अब शिल्पा शेट्टी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनका बास्टियन बांद्रा रेस्तरां बंद हो गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Shilpa Shetty's Restaurants Closed: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स मौजूद हैं, जो फिल्में करने के साथ-साथ फैंसी रेस्टोरेंट के मालिक हैं। शिल्पा शेट्टी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। शिल्पा शेट्टी बास्टियन बांद्रा रेस्तरां की मालकिन थीं। ये रेस्तरां कई फेमस सेलिब्रिटीज के बीच पॉपुलर रहा था। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक शिल्पा शेट्टी का बास्टियन बांद्रा अब बंद होने जा रहा है। शिल्पा शेट्टी ने यह जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फैन्स के बीच साझा किया है। एक्ट्रेस ने एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर करते हुए लिखा है कि 'एक युग का अंत' है।

Image Source: Instagram/theshilpashetty/

बंद हो गया है शिल्पा शेट्टी का प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट्स

शिल्पा शेट्टी के मुंबई के प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट्स में से एक के बंद होने की खबरों ने फैन्स को निराश कर दिया है। हालांकि इस रेस्तरां के बंद होने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी देते हुए बताया है कि गुरुवार को बांद्रा बैस्टियन के ग्राहकों के लिए एक स्पेशल इवनिंग होस्ट की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बैस्टियन एट द टॉप में नए चैप्टर की शुरुआत के साथ ब्रांड की लिगेसी बरकरार रहेगी।

रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट के बंद होने की खबर एक्ट्रेस और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाड़ 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले के बीच आई है। बताया जा रहा है कि मुंबई के एक बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ 60.4 करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है। यह स्कैम लोन-कम-इन्वेस्टमेंट स्कीम से जुड़ा है। कपल की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड का नाम भी इससे जुड़ा है, जो अब बंद हो गई है। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने अभी तक इस विवाद पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है।

End Of Feed