बॉलीवुड

बीएफ राहुल मोदी के साथ अहमदाबाद शादी में गई श्रद्धा कपूर, चटकारे लेकर खाए गोल-गप्पे

Shraddha Kapoor Attend Marriage with Rahul Mody: श्रद्धा कपूर खाने की बहुत शौकीन हैं, इतना की वह किसी शादी में गोल-गप्पे खाना नहीं भूलती। इस बार तो वह अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ शादी में नजर आई। राहुल के साथ पोज देते हुए श्रद्धा की ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Shraddha Kapoor Attend Marriage with Rahul Mody: श्रद्धा कपूर( Shraddha Kapoor) हाल ही में अहमदाबाद में एक शादी अटेंड करती नजर आई। शादी के खाने का मजा उठाते हुए श्रद्धा ने पेट भरकर पानी-पुरी खाई। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कल रात तस्वीरें भी शेयर की। इन सभी के बीच श्रद्धा के फैंस ने कुछ वीडियोज खोज निकाली हैं जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ तस्वीरें खिंचवा रही है। रिश्ते के रुमर्स के चलते ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है।

Shraddha Kapoor Attend Marriage with Rahul Mody

बीती रात शनिवार को श्रद्धा कपूर( Shraddha Kapoor) अपने कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी( Rahul Mody) के साथ एक शादी अटेंड करने अहमदाबाद गई। एक फैन पेज पर सामने आए एक वीडियो में, श्रद्धा कपूर, एक शानदार गोल्डन एथनिक आउटफिट में अहमदाबाद में एक शादी के रिसेप्शन में स्टेज की ओर जाती हुई दिखाई दीं। उन्होंने दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ उनके परिवारों का भी स्वागत किया। अभिनेत्री के कथित प्रेमी राहुल मोदी भी स्टेज पर उनके साथ शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर ग्रे सूट पहना था। उन्होंने शादीशुदा जोड़े के साथ मिलकर पोज दिया। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस यही जिक्र कर रहे हैं कि श्रद्धा और राहुल का रिश्ता पक्का है।

बताते चले कि इससे पहले श्रद्धा कपूर ने उसी शादी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी। जिसमें वह शादी के खाने का मजा लेती नजर आ रही है। उनके हाथ में गोलगप्पा है, वहीं दूसरी फोटो में चाय का कुल्हड़ भी नजर आ रहा है।

End Of Feed