बॉलीवुड

होने वाले बेबी के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खरीदा 1.12 करोड़ का बेशकीमती गिफ्ट, रोजाना करेगी कियारा इस्तेमाल

Siddharth Malhotra-Kiara Advani Buy a New Car: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी के घर नन्हा मेहमान आने से पहले एक और खुशी आ गई है। वो यह कि एक्टर ने एक नई गाड़ी खरीदी है जिसमें वह अपने होने वाले बेबी को सेफ राइड करवाने वाले हैं। इसकी कीमत करोड़ों में है।

FollowGoogleNewsIcon

Siddharth Malhotra-Kiara Advani Buy a New Car: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा(Siddharth Malhotra) जल्द ही पापा बनने वाले हैं। उनकी पत्नी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी( Kiara Advani) प्रेग्नेंट हैं जिसकी खुशखबरी कपल ने एक साथ फैंस को दी थी। कियारा इन दिनों अपना ध्यान रख रही है और खुद के साथ समय बिता रही हैं। हाल ही में एक खबर सामने आई है वो यह कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने न्यू बोर्न बेबी के लिए स्पेशल गिफ्ट खरीदा है। इसकी कीमत करोड़ों में है। आइए आपको बताते हैं क्या है वो स्पेशल गिफ्ट

Siddharth Malhotra-Kiara Advani Buy a New Car

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पैपराजी वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा( Siddharth Malhotra) के घर एक ब्रांड न्यू टोयोटा गाड़ी आई है जिसकी कीमत करीब 1.12 करोड़ है। बेबी होने से पहले सिद्धार्थ ने यह गाड़ी खरीदी है और न्यू मॉम टू बी को गिफ्ट की है। जारी हुए वीडियो में देखा जा सकता है ब्रांड न्यू सिल्वर टोयोटा कार नजर आ रही है जो सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर जा रही है। इस वीडियो पर लोग जमकर कॉमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बेबी के आने से पहले इतना बड़ा गिफ्ट दे दिया आपने।

हालांकि अभी यह क्लियर नहीं हो पाया है कि यह गाड़ी सिद्धार्थ ने खरीदी है या कियारा आडवाणी ने। बेशक से यह न्यू बेबी आने की खुशी का ही जश्न नजर आ रहा है। बता दें कि दो दिन पहले कपल को क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी को चेक अप के लिए लेकर जा रहे थे, जिस बीच वह पैपराजी पर गुस्सा हो गए और कैमरे को अंदर रखने के लिए कहा था।

End Of Feed