बॉलीवुड

सैयारा की आंधी से खौफजदा हुए अजय देवगन, सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज टली

Son Of Sardaar 2 Postponed: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का अच्छा खासा बज बना हुआ है। पहले ये फिल्म 25 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी। इस बीच फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। आइए नजर डालते है इस रिपोर्ट पर...

FollowGoogleNewsIcon

Son Of Sardaar 2 Postponed: बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन ही 20 करोड़ रुपये की मोटी कमाई कर ली है। ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म आगे चलकर कई और रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है। सैयारा का तो इतना खौफ हो गया है कि दूसरी मूवी के मेकर्स अपनी मूवी की रिलीज डेट आगे बढ़ा रहे है। इस बीच एक खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज टल गई है। आइए नजर डालते है इस रिपोर्ट पर...

source image-instagram

सन ऑफ सरदरा 2 की रिलीज डेट टली

अजय देवगन और रवि किशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का अच्छा खासा बज बना हुआ है। फिल्म को देखने के लिए लोग काफी बेताब है। पहले ये मूवी 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी हालांकि अब मूवी को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है कि सन ऑफ सरदार 2 अब 1 अगस्त को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि मेकर्स सैयारा की सक्सेस से डर गए है। हालांकि अभी तक इस बारे में किसी ने ऑफिशियल टिप्पनी नहीं की है।

सन ऑफ सरदार 2 में ये सितारे आएंगे नजर

बताते चलें कि फिल्म सन ऑफ सरदरा 2 में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, बिंदू दारा सिंह, नीरू बाजवा, कुब्रा सैत जैसे कलाकार अपना जलवा बिखेरने वाले हैं। सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब फैंस मूवी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। मालूम हो कि फिल्म सन ऑफ सरदार साल 2012 में रिलीज हुई है। फिल्म को लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था। बॉक्स ऑफिस पर भी ये मूवी हिट साबित हुई थी।

End Of Feed