बॉलीवुड

दिव्या भारती की अधूरी फिल्म 'लाडला' की शूटिंग के वक्त श्रीदेवी संग हुई ऐसी घटना, डर से करने लगी मंत्रों का जाप

Sridevi was terrified on laadla set: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने एक से एक फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा था। उनकी मूवीज को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। वैसे तो श्रीदेवी शूटिंग के दौरान बड़े आराम से अपने डायलॉग बोल देती थी लेकिन फिल्म लाडला के सेट पर वो एक ही डायलॉग पर बार बार अटक रही थी। ये देख वहां मौजूद क्रू मेंबर्स और बाकी स्टार्स को दिव्या भारती की याद आ गई थी। आइए इस रिपोर्ट पर नजर डालते है...

FollowGoogleNewsIcon

Laadla Shooting Incident: जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है कब कौन इस दुनिया से चला जाए ये किसी को नहीं पता। कोई सोच भी नहीं सकता था कि महज 19 साल की उम्र में दिव्या भारती सबको हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर दुनिया से चली जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्या भारती की बालकनी से गिरकर मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी। दिव्या के चाहने वाले तो इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं थे। उनके लिए ये मानना काफी मुश्किल था कि जो एक्ट्रेस दिन ब दिन नई ऊंचाइयां छू रही थी वो अचानक से दुनिया से रुखसत हो गई। बता दें कि जिस समय दिव्या की मौत हुई थी उस वक्त उनके पास कई फिल्में थी, जिसपर वो काम कर रही थी। फिल्म लाडला को तो उन्होंने लगभग पूरा ही कर लिया था। हालांकि दिव्या की मौत के बाद ये मूवी श्रीदेवी की झोली में गिर गई। जब श्रीदेवी इस मूवी की शूटिंग कर रही थी तब उनके साथ ऐसा हादसा हुआ था कि वो खौफ में आ गई थी।

image source-google

लाडला के सेट पर हुआ था हादसा

फिल्म लाडला के मेकर्स ने श्रीदेवी को चुन लिया क्योंकि दिव्या भारती और उनमें काफी समानताएं थी। लाडला की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई और श्रीदेवी ने अपने आपको रोल के लिए तैयार कर लिया। हालांकि लाडला के सेट पर कुछ ऐसा हो गया जिससे सभी की रातों की नींद उड़ गई। दरअसल, जिस डायलॉग को बोलते हुए दिव्या भारती लड़खड़ाई थी, उसी डायलॉग को बोलते हुए श्रीदेवी की भी जुबान अटक हई थी। ये सब देख सेट पर मौजूद सभी लोग डर गए थे। माहौल इतना खौफनाक हो गया था कि कई लोगों ने गायत्री मंत्र का जाप करना शुरू कर दिया था। क्रू मेंबर्स को ऐसा लगने लगा था कि दिव्या भारती की आत्मा सेट पर भटक रही है। वहीं फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस रवीना टंडन इस घटना से भावुक हो गई थी।

img source-spotboye

रवीना टंडन ने कही थी ये बात

फिल्म लाडला की दूसरी एक्ट्रेस रवीना टंडन को दिव्या भारती की मौत से तगड़ा झटका लगा था और श्रीदेवी का उसी डायलॉग पर अटकना तो रवीना के लिए बेहद दिल तोड़ देने वाली बात थी। इस बारे में रवीना टंडन ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा, 'औरंगाबाद में मैं और शक्ति कपूर फिल्म लाडला के लिए एक सीन शूट कर रहे थे। उस समय दिव्या भारती एक ही डायलॉग पर कई बार अटक रही थी। जब श्रीदेवी भी उसी डायलॉग पर फंसने लगी तो हम सब डर गए थे।'

End Of Feed