बॉलीवुड

Jaat Teaser: पुष्पा 2 ने मिलाया बॉलीवुड के असली एक्शन स्टार सनी देओल संग हाथ, मूवी के बीच में दर्शकों को मिलेगा सरप्राइज

Sunny Deol's Jaat Teaser: अब फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, एक्टर ने 'जाट' फिल्म के टीजर का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए सनी देओल ने फैंस को तोहफा दिया है और बताया है कि ' जाट का टीजर सिनेमाघरों में पुष्पा 2 के साथ आ रहा है'।

FollowGoogleNewsIcon

Sunny Deol's Jaat Teaser: बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल( Sunny Deol) जल्द ही अपनी नई फिल्म से धमाका करने वाले हैं। गदर 2 ( Gadar 2) की अपार सफलता के बाद स्टार ने अपनी नई फिल्म 'जाट' का एलान किया था। इसी साल जन्मदिन के मौके पर सनी देओल ने फैंस को अपनी अगली फिल्म जाट के बारे में बताकर खुश कर दिया था। वहीं अब फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, एक्टर ने 'जाट' फिल्म के टीजर का ऐलान कर दिया है । सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए सनी देओल ने फैंस को तोहफा दिया है और बताया है कि ' जाट का टीजर सिनेमाघरों में पुष्पा 2 के साथ आ रहा है'। इस खबर ने फैंस के उत्साह को तिगुना कर दिया है।

Sunny Deol's Jaat Teaser

फिल्म के टीजर को सेंसर बोर्ड ने यू/ए प्रमाण दे दिया था, जिसके बाद टीजर को रिलीज करने का फैसला लिया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो टीजर कुल 1 मिनट 28 सेकेंड का हो सकता है। पुष्पा 2( Pushpa 2) के साथ इसे सिनेमाघरों में दिखाना मेकर्स का बेहतर फैसला होने वाला है क्योंकि साउथ के एक्शन सुपरस्टार और नॉर्थ के एक्शन सुपरस्टार का ये जोड़ धमाका कर सकता है।

फिल्म के बारे में बात करें तो इसे मास एक्शन फिल्म मेकर गोपीचन्द मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है। सनी देओल के अलावा फिल्म में दमदार कलाकार की टोली शामिल है जिसमें रणदीप हुड्डा, सयामी खैर शामिल है। फिल्म को बड़े प्रोजेक्ट के तहत मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनाया जा रहा है। जाट फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज हो सकती है।

End Of Feed