बॉलीवुड

Sunny Deol के बेटे Karan Deol ने की सगाई, जून में लेंगे 7 फेरे!!

Karan Deol got engaged: बॉलीवुड के जख्मी शेर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) की सगाई हो गई है। करण देओल ने अपने दादा धर्मेंद्र और दादी प्रकाश कौर की वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपनी होने वाली हमसफर को प्यार की अंगूठी पहनाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक करण देओल जून के महीने में 7 फेरे लेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Karan Deol got engaged: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) ने साल 2019 में पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म पल पल दिल के पास बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, जिसके बाद करण देओल को बड़े बैनर्स ने मौका नहीं दिया। करण देओल ने अपनी गलतियों को स्वीकार किया और खुद पर काम करना शुरू किया। करण देओल जल्द ही अपने 2 (Apne 2) में दिखाई देंगे, जिसमें उनके पापा सनी देओल, चाचा बॉबी देओल और दादा धर्मेंद्र भी नजर आएंगे। अपने 2 में दिखने से पहले करण देओल अपनी जिंदगी को नए पायदान पर ले जाते दिखेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो करण देओल ने अपने परिवारवालों की उपस्थिति में सगाई कर ली है और जून के महीने में वो शादी के बंधन में बंध जाएंगे। करण देओल ने धर्मेंद्र-प्रकाश कौर की एनिवर्सरी पर सगाई की है।

Sunny Deol के बेटे Karan Deol ने की सगाई, जून में लेंगे 7 फेरे!!

देओल फैमिली से जुड़े एक सूत्र ने पिंकविला को जानकारी दी, 'करण देओल की होने वाली दुल्हनिया के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। करण देओल इस लड़की को काफी समय से डेट कर रहे थे और अब दोनों ने शादी करने का फैसला लिया है। करण देओल ने अपनी गर्लफ्रेंड से दादा धर्मेंद्र और दादी प्रकाश कौर की एनिवर्सरी के मौके पर सगाई करने का फैसला लिया था। इस मौके पर दोनों के परिवार एक साथ इकट्ठा हुए और सगाई का कार्यक्रम पूरा हुआ।'

'करण देओल की सगाई में चुनिंदा परिवारवाले और दोस्त ही शामिल हुए। करण देओल ने बहुत ही प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की है और शादी भी वो इसी अंदाज में करेंगे। करण देओल ने फैसला लिया है कि वो जून के महीने में शादी करेंगे, जिस फंक्शन में चुनिंदा घरवाले शामिल होंगे।' करण देओल की सगाई की खबर सामने आते ही हर कोई यह जानने के लिए बेचैन है कि सनी देओल के घर की लक्ष्मी कौन है?

End Of Feed