बॉलीवुड

स्वरा भास्कर को है इस नेता की पत्नी पर क्रश, बोलीं 'सब बाइसेक्शुअल होते हैं...'

Swara Bhasker Crush on Dimple Yadav: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों बहुत ट्रोल हो रही हैं। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद को बाइसेक्शुअल बताते हुए सपा नेता अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर अपना क्रश बताया है। देखते ही देखते यह वीडियों काफी वायरल हो रही है। इस बयान के बाद लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Swara Bhasker Crush on Dimple Yadav: हिंदी सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक स्वरा भास्कर (Swara Bhasker), जो हमेशा से अपने बेबाक अंदाज से जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अपने लुक से ज्यादा अपनी कही गई बातों से सुर्खियों में बनी रहती हैं, क्योंकि उनकी बातों में कभी भी किसी तरह का कोई फिल्टर नहीं होता। बीते दिन स्वरा भास्कर अपने पति को छपरी बोलने पर काफी लोगों से भिड़ी थी। बता दें कि अब उन्होंने एक पॉडकास्ट किया है, जिसमें वो अपनी कही गई बातों के लिए काफी ट्रोल हुए जा रहीं हैं। पॉडकास्ट में उनके पति फहाद अहमद (Fahad Ahmad) भी नजर आ रहें हैं।

photo credit: swara bhasker and dimple yadav instagram

स्वरा भास्कर ने 'स्क्रीन' को दिए इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा जिसे सुनते ही सभी के कान सन्न रह गए जी हां एक्ट्रेस ने कहा की अगर आप लोगों को उनकी मर्जी पर छोड़ देंगे तो सभी बाईसेक्सुअल हैं। जब आगे इंटरव्यू में स्वरा से पूछा गया कि कोई ऐसा है, जिस पर आपको क्रश है, तो एक्ट्रेस ने अपने पति फहाद की तरफ देखते हुए कहा कि उत्तर प्रेदश में इनका करियर जाने वाला है। स्वरा ने बताया "मुझे अखिलेश यादव की बीवी डिंपल यादव पर बहुत बड़े वाला क्रश है"। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि "हजारों सालों से समाज में हेट्रोसेक्शुअलिटील (पुरुष और महिला का रिश्ता) को ही आम मान लिया है। इंसान की नसल आगे बढ़ाने के लिए यह विचार बनाया गया है और इसलिए इसे ही आर्दश मान लिया गया है।"

इस बयान के बाद यूजर्स में हंगामा मच गया है। लोग स्वरा की इस बात का काफी मजाक बना रहें हैं। इसी के चलते एक यूजर ने लिखा कि अगर मैं उनकी बात समझूं तो वो कहना चाह रहीं हैं कि हम खाने के लिए नहीं बने, लेकिन जिंदा रहने के लिए खाते हैं। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि मैं दो दशक बाद ये बयान सुन रहा हूं कि इंसान जन्म से ही बाइसेक्शुअल होते हैं।

End Of Feed