बॉलीवुड

Thama Teaser Fan Review: आयुष्मान-रश्मिका का 'ब्लडी लव' देखने के लिए बेताब हो उठे फैंस, बोले 'ये दीवाली, थामा वाली...'

Thama Teaser X Review: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की नई फिल्म थामा का टीजर कुछ देर पहले ही दर्शकों के सामने आया था, जिसने इंटरनेट हिलाकर रख दिया है। फिल्म थामा का टीजर देखने के बाद हर कोई यही बोल रहा है कि इस दीवाली निर्माता दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी मूवी धमाल मचा देगी।
Thama Fan Review

Image Source: Thama Movie

Thama Teaser X Review: आयुष्मान खुराना काफी लम्बे समय से फिल्मों से दूर थे और अपनी अपकमिंग मूवी थामा में लगे हुए थे। दिनेश विजान ने फिल्म थामा का टीजर कुछ देर पहले ही दर्शकों के सामने पेश किया है, जिसके बाद हर कोई उत्साहित हो उठा है। आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और परेश रावल स्टारर थामा के टीजर ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर सबका ध्यान खींचने का काम किया है। फिल्म थामा दिनेश विजान के हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा है। थामा का टीजर देखने के बाद लोग यही बोल रहे हैं कि ये मूवी दिनेश विजान के हॉरर यूनिवर्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, "जब कॉमेडी-केयोस से मिलती और हॉरर रोमांस से मिलता है तो मजा ही आ जाता है। फिल्म थामा जबरदस्त कॉकटेल है, जो सबको एंटरटेन करेगी।" तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा है, "वीएफएक्स, सीजीआई और कौमरा वर्क सभी कमाल का है। फिल्म का ट्रेलर कमाल का लग रहा है। मैं दिनेश विजान के हॉरर यूनिवर्स की अगली कड़ी देखने के लिए बेताब हूं।"

बताते चलें कि निर्माता दिनेश विजान के हॉरर यूनिवर्स की पिछली दो फिल्में स्त्री 2 और मुंज्या बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं। इन फिल्मों ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया और शानदार कमाई की। इन दोनों फिल्मों की सफलता के बाद से ही दर्शकों को थामा का इंतजार है। फिल्म थामा के टीजर ने दर्शकों के उत्साह को सांतवे आसमान पर ले जाने का ही काम किया है। दर्शक लगातार थामा के टीजर पर कमेंट करके पूछ रहे हैं कि इसका ट्रेलर कब रिलीज होगा क्योंकि सभी थामा की कहानी जानने के इच्छुक हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited