बॉलीवुड

गदर के ब्लॉकबस्टर होने पर संजय लीला भंसाली ने भेजी थी अमीषा पटेल को चिट्ठी, साफ-साफ शब्दों में कहा था इंडस्ट्री छोड़ दो......

When Sanjay Leela Bhansali Said Ameesha Patel to Leave industry : अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अपने करियर में बेहद कम फिल्मों में काम किया लेकिन उनके करियर की तीन फिल्में बड़ी हिट हुई थी। गदर, गदर 2 और कहो ना प्यार बड़ी हिट रही थी। क्या आपको पता है संजय लीला भंसाली ने उन्हें इंडस्ट्री छोड़ने को कह दिया था।

FollowGoogleNewsIcon

When Sanjay Leela Bhansali Said Ameesha Patel to Leave industry : फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bhansali) अपनी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्में अनाउन्स होने से लेकर थिएटर में रिलीज होने के बाद भी चर्चा में बनी रहती हैं। संजय लीला भंसाली के साथ हर एक्टर काम करना चाहता है। कुछ समय पहले अभिनेत्री अमीषा पटेल( Ameesha Patel) ने बताया था कि जब गदर ब्लॉकबस्टर हुई तब संजय लीला भंसाली ने उन्हें चिट्ठी भेजी थी। उस चिट्ठी में उन्होंने लिखा था कि अब तुम्हें इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए। हालांकि इसके पीछे का कारण कुछ और ही था। आइए बताते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा

When Sanjay Leela Bhansali Said Ameesha Patel to Leave industry

अमीषा पटेल ( Ameesha Patel) ने अपने पुराने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब उनकी फिल्म गदर जबरदस्त हिट हुई तब फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने उन्हें बधाई पत्र भेजा। उन्होंने मेरे काम की तारीफ की, और कहा कि तुम ऐसी अभिनेत्री हो जिसने अपनी लाइफ में अब तक दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दे डाली। बाकि एक्ट्रेस इसके लिए पुरी जिंदगी कड़ी मेहनत करती हैं, जो तुमने अब हासिल किया। मुझे लगता है तुम्हें अब काम से ब्रेक ले लेना चाहिए और इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए। हालांकि उस समय अमीषा बहुत छोटी थी उन्हें यह बात समझ नहीं आई कि संजय लीला भंसाली उन्हें इंडस्ट्री छोड़ने को क्यों कह रहे हैं।

बात करें अमीषा पटेल के वर्कफ्रंट की तो वह आखिरी बार फिल्म गदर 2 में नजर आई थी। यह फिल्म पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं बात करें संजय लीला भंसाली की तो इन दिनों वह अपनी अपकमिंग मूवी लव एंड वॉर पर काम कर रहे हैं।

End Of Feed