बॉलीवुड

'Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri' के सेट पर पहुंचीं अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन संग दिखेगी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री

Ananya Panday's Joins TMMTMTTM: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' (Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri) के लिए मेकर्स ने अनन्या पांडे को कास्ट किया है। इस मूवी के सेट पर अब अनन्या पांडे पहुंच चुकी हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Ananya Panday's Joins TMMTMTTM: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' (Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri) की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस मूवी के लिए कार्तिक आर्यन ने नया लुक भी लिया है। समीर विद्वांस के निर्देशन में बन रही इस मूवी का पहला शेड्यूल क्रोएशिया में शुरू हुआ। इस दौरान टीम दो हफ्ते तक शूटिंग करेगी, जिसमें कुछ गानों की शूटिंग सहित आउटडोर सीक्वेंस फिल्माए जाएंगे। कार्तिक आर्यन की इस रोमांटिक ड्रामा के लिए निर्माताओं ने अनन्या पांडे को ऑनबोर्ड लिया है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की साथ में एक फोटो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।

Ananya Panday Joins Kartik Aaryan's TMMTMTTM

एक्स अकाउंट पर एक यूजर ने अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन की साथ में बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है। अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन की सिजलिंग केमिस्ट्री को 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में बड़े परदे पर देखने के लिए हरकोई बेताब है। दोनों एक्टर्स की हरकोई जमकर तारीफ कर रहा है। जहां अनन्या फ्लर्टी समर आउटफिट्स में नजर आ रही हैं, वहीं कार्तिक आर्यन ने बटन-डाउन शर्ट में अपने एब्स दिखाए हैं।

क्रोएशिया के शेड्यूल को पूरा करने के बाद कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे इस रोमांटिक मूवी की शूटिंग को मुंबई में जारी रखेंगे। फिल्म के कई इमोशनल सीन्स फिल्माए जाने हैं। मेकर्स चाहते हैं कि जुलाई के अंत तक इस मूवी की शूटिंग को काफी हद तक खत्म कर लिए जाए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म साल 2026 में वैलेंटाइन डे के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्माण करण जौहर के बैनर तले किया जाएगा।

End Of Feed