बॉलीवुड

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: अनन्या पांडे संग लिपलॉक करते दिखे कार्तिक आर्यन, शूटिंग हुई शुरू

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी नई फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में वो अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। करण जौहर ने मूवी सेट से कार्तिक-अनन्या की नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों लिपलॉक करते दिखाई दे रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: बॉलीवुड निर्माता करण जौहर ने कुछ दिनों पहले धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी का ऐलान किया था, जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य कलाकार के तौर पर नजर आएंगे। खबरें थीं कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन अदाकारा अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे पति पत्नी और वो में भी साथ नजर आ चुके हैं लेकिन वो एक स्मॉल सिटी की कहानी थी। दर्शक ये जानने के लिए बेसब्र थे कि तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी में कार्तिक-अनन्या का लुक कैसा होगा?

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri

निर्माता करण जौहर ने कुछ देर पहले ही तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी से कार्तिक-अनन्या का नया लुक शेयर किया है, जिसमें दोनों न्यूएज लवर्स के रूप में दिखाई दे रहे हैं। करण जौहर ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें कार्तिक-अनन्या पासपोर्ट के पीछे से लिपलॉक करते दिखाई दे रहे हैं। फैंस को कार्तिक-अनन्या का लुक काफी पसंद आ रहा है और वो इस पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

एक व्यक्ति ने करण जौहर द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'ये लव स्टोरी देखने का मन अभी से कर रहा है। कार्तिक-अनन्या का लुक कमाल का है।' तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा है, 'कार्तिक-अनन्या का लुक रिफ्रेशिंग है। ऐसी ही लव स्टोरी का हम सबको इंतजार था।'

End Of Feed